रणबीर कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित और संपन्न कपूर खानदान से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने कॉलेज तक की पढ़ाई पूरी तक ली है जबकि उनके परिवार के अधिकतर मेंबर्स स्कूल की पढ़ाई तक पूरी नहीं कर पाए.
Slide Photos
Image
Caption
रणबीर कपूर के मुताबिक वह कपूर खानदान के सबसे शिक्षित मेंबर हैं. उन्होंने मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की है. हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया है कि वह अपनी मां के दबाव में ही पढ़ाई करते थे. रणबीर कपूर 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 53% नंबर लाए थे और इस खुशी में उनके परिवार ने भव्य समारोह का आयोजन किया था.
Image
Caption
रणबीर कपूर एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में प्री यूनिवर्सिटी एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद न्यूयॉर्क चले गए थे और ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट में अपने अभिनय कौशल को निखारा.
Image
Caption
इसके अलावा उन्होंने न्यूयॉर्क शहर के स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स में फिल्म निर्माण की पढ़ाई भी की है. हालांकि रणबीर कपूर ने कोई औपचारिक डिग्री हासिल नहीं की है.
Image
Caption
वहीं अगर उनकी पत्नी की बात करें तो आलिया भट्ट ने अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए 12वीं में पढ़ाई छोड़ दी थी. फिल्म निर्माता महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट का झुकाव हमेशा से सिनेमा की ओर रहा है.
Image
Caption
आलिया भट्ट की स्कूलिंग जमनाबाई नरसी स्कूल से हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट ने 10वीं बोर्ड का एग्जाम 71 प्रतिशत अंकों से पास किया था. हालांकि यह पहले से ही तय था कि आलिया भट्ट 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई जारी नहीं रखेंगी.
Short Title
Ranbir Kapoor और Alia Bhatt में से कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?