Worlds Largest School in India: भारत में एक से बढ़कर एक स्कूल हैं, जिनमें से किसी को सेलीब्रेटीज के लिए याद किया जाता है तो किसी को अन्य कारणों से. हम जिस स्कूल की बात कर रहे हैं, उसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे बड़े स्कूल के तौर पर जगह मिलने के लिए याद करते हैं. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
हम बात कर रहे हैं लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल की, जिसके उत्तर प्रदेश की इस राजधानी में 21 कैंपस मौजूद हैं. 'नवाबों के शहर' में एक ही स्कूल के इन करीब दो दर्जन कैंपस में 61,345 बच्चे पढ़ते हैं, जिसके चलते 2023-24 में Guinness World Records ने इसे दुनिया के सबसे बड़े स्कूल (World Largest School) के तौर पर अपनी रिकॉर्ड बुक में जगह दी थी.
Image
Caption
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) की शुरुआत 65 साल पहले महज 5 बच्चों के साथ हुई थी. स्कूल के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी और डॉ. भारती गांधी ने 1959 में 300 रुपये की रकम से इस स्कूल की शुरुआत की थी, जिसमें आज 4,500 से ज्यादा टीचर्स और कर्मचारी काम करते हैं. यह स्कूल काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) से मान्यता प्राप्त है.
Image
Caption
सीएमएस के लखनऊ शहर में चलने वाले 21 कैंपस में पढ़ाई चार चरण में कराई जाती है. इनमें Pre-primary, primary, Sub Juniors और Juniors शामिल हैं. इस स्कूल के सभी कैंपस में मिलाकर 1000 से अधिक क्लासेज हैं, जबकि 3700 से ज्यादा कंप्यूटर लगाए गए हैं.
Image
Caption
यह पहली बार नहीं है, जब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सिटी मॉन्टेसरी स्कूल को दुनिया के सबसे बड़े स्कूल के तौर पर आंका है. इससे पहले भी साल 1999, 2010 और 2019 में भी इसे गिनीज रिकॉर्ड्स में इस उपलब्धि के लिए जगह मिल चुकी है.
Image
Caption
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से पढ़कर कई नामी हस्तियां निकली हैं, जिनमें कई IFS और IAS अफसर शामिल हैं. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली और अपनी अजीबोगरीब ड्रेसेज के लिए मशहूर रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद भी इसी स्कूल की देन हैं.
Short Title
भारत में कहां है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल? 5 बच्चों से हुई थी शुरुआत
Where is worlds largest school in India City Montessori School Lucknow in guniess book of world records became house of suresh raina urfi javed read education news