'कलेक्टर ब्रो' के नाम से मशहूर आईएएस एन प्रशांत को केरल सरकार ने क्यों किया सस्पेंड, कुछ ऐसा है उनका सफर...
Slide Photos
Image
Caption
IAS अधिकारी बनना कई UPSC उम्मीदवारों का सपना होता है. हालांकि बहुत कम लोग ही यूपीएससी सीएसई की प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू पास करके आईएएस की रैंक हासिल कर पाते हैं. आईएएस को कई जिम्मेदारियां मिलती हैं लेकिन कई बार उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है. अब केरल के एक IAS अधिकारी को पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली केरल सरकार ने एक वरिष्ठ IAS अधिकारी के खिलाफ़ सार्वजनिक रूप से 'अपमानजनक टिप्पणी' करने के लिए निलंबित कर दिया है.
Image
Caption
इनका नाम आईएएस एन प्रशांत है, जो 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. निलंबित होने से पहले तक वे कृषि विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे. उन्हें 'कलेक्टर ब्रो' के नाम से जाना जाता है. उन्हें सोशल मीडिया पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य सचिव ए जयतिलक की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने के कारण निलंबन का सामना करना पड़ा. प्रशांत ने जयतिलक पर अनैतिक व्यवहार का आरोप लगाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.
Image
Caption
आईएएस प्रशांत कोझिकोड जिला कलेक्टर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान लोकप्रिय हुए. वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थे और अपनी सामाजिक पहलों की वजह से लोगों के चहेते बने. उन्होंने फेसबुक का इस्तेमाल नागरिकों से सीधे जुड़ने और विभिन्न मुद्दों पर उनके इनपुट और फीडबैक लेने के लिए किया.
Image
Caption
आईएएस प्रशांत लॉ ग्रेजुएट हैं और उन्होंने तीन किताबें लिखी हैं. इन किताबों के नाम कलेक्टर ब्रो: द क्विक्सोटिक 'थल्लाल्स' ऑफ़ ए सिविल सर्वेंट, लाइफ़ बॉय - द लिटिल बुक ऑफ़ हैप्पीनेस (संतोषथिंते कोचुपुस्तकम) और ब्रोस्वामी स्टोरीज़ हैं.
Image
Caption
वैसे आईएएस एन प्रशांत एन सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 51.6K फॉलोवर्स हैं.
Short Title
'कलेक्टर ब्रो' के नाम से मशहूर हैं IAS अधिकारी, अब सरकार ने क्यों किया सस्पेंड