Best College in India: भारतीय छात्र दुनिया भर की कंपनियों के लिए आकर्षण का सबब बने रहते हैं, लेकिन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT's) के छात्रों पर इंटरनेशनल नौकरियों की बरसात सबसे ज्यादा होती रहती है. इनमें भी एक IIT ऐसी है, जिसके छात्रों पर विदेशी कंपनियां सबसे ज्यादा मेहरबान रहती हैं. यह बात अब एक ग्लोबल रैंकिंग में भी साबित हो गई है. ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 (GEURS 2025) में 10 भारतीय कॉलेजों ने जगह बनाई है, जिनमें विदेशी नौकरी दिलाने के मामले में सबसे बढ़िया IIT Delhi को माना गया है. बाकी किस-किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी को इसमें कौन सी रैंकिंग मिली है, चलिए हम आपको बताते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
GEURS 2025 में IIT Delhi को अपने छात्रों को नौकरी दिलाने के मामले में भारत का नंबर-1 इंस्टीट्यूट माना गया है. हालांकि ग्लोबल रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली को 250 संस्थानों के बीच 28वां नंबर मिला है.
Image
Caption
IIT दिल्ली की रैंकिंग इस ग्लोबल लिस्ट में पिछले साल के मुकाबले थोड़ी सी गिरी है, लेकिन एम्प्लॉयर्स से मिलने वाले फीडबैक पर आधारित इस रैंकिंग में अब भी दिल्ली ही भारत में इंटरनेशनल एम्प्लॉयर्स की पहली पसंद साबित हुआ है. उसे नौकरी देने के मामले में भारत का नंबर-1 इंस्टीट्यूट माना गया है.
Image
Caption
नौकरी दिलाने के मामले में भारत में दूसरे नंबर का इंस्टीट्यूट IISc Bangalore है. ग्लोबल रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की रैंकिंग 47 आंकी गई है.
Image
Caption
GEURS 2025 में भारत की तरफ से अगले तीन संस्थानों में IIT Bombay, IIT Khadagpur, IIM Ahmedabad शामिल हैं. IIT बॉम्बे को 60वीं रैंकिंग दी गई है, जबकि IIT खड़गपुर को 141वें और IIM अहमदाबाद को 160वें नंबर पर रखा गया है.
Image
Caption
भारत से GEURS 2025 में शामिल होने वाले बाकी 5 भारतीय इंस्टीट्यूट्स में IIT मद्रास (IIT Madras) को 214वीं रैंक, दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) को 219वीं रैंक, एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) को 225वीं रैंक, अन्ना यूनिवर्सिटी (Anna University) को 237वीं रैंक और बैंगलोर यूनिवर्सिटी (Bangalore University) को 249वीं रैंक दी गई है.
Image
Caption
यदि दुनिया में नौकरी देने के मामले में सबसे अव्वल दो संस्थानों की बात की जाए तो ये मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) और कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Caltech) माने गए हैं. ये दोनों संस्थान पिछले साल भी नंबर-1 और नंबर-2 थे और इस बार भी इन्होंने अपनी रैंकिंग बनाए रखी है. पहले 20 में से 10 स्थान अमेरिका और ब्रिटेन के इंस्टीट्यूट्स के पास गए हैं.
Image
Caption
यह रैंकिंग विभिन्न कंपनियों से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर तैयार की जाती है, जिसका आधार रैंकिंग में शामिल इंस्टीट्यूट के छात्रों को मिलने वाली नौकरियों की दर होता है. इस बार रैंकिंग में जिन 250 कॉलेज/यूनिवर्सिटीज को शामिल किया गया है, वे 42 देशों में हैं. इनमें एशिया के 52 इंस्टीट्यूट को टॉप-250 में जगह मिली है. पिछले साल 49 एशियाई इंस्टीट्यूट इस रैंकिंग में रखे गए थे.
Image
Caption
फ्रांसीसी कंसल्टेंसी फर्म इमर्जिंग हर साल GEURS रैंकिंग तैयार करती है. इसके लिए यह फर्म एम्प्लॉयर्स से डाटा जुटाती है. एम्प्लॉयर्स अपने देश के अंदर और इंटरनेशनल लेवल पर नौकरी देने के लिए पसंद वाले इंस्टीट्यूट्स को वोट करते हैं.
Short Title
किस भारतीय कॉलेज के स्टूडेंट को मिलती है बढ़िया नौकरी, सामने आई ग्लोबल रैंकिंग