IFS अपाला मिश्रा और अभिषेक बकोलिया ने कोर्ट मैरिज के बाद अब डेस्टिनेशन वेडिंग की है जिसकी दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें भी शेयर की हैं. आप भी देखिए दोनों की शादी का एल्बम...
Slide Photos
Image
Caption
देश की सबसे खूबसूरत IFS अधिकारी अपाला मिश्रा ने हाल ही में अपने पार्टनर अभिषेक बकोलिया के साथ सात फेरे लिए. उन्होंने सोशल मीडिया पर हल्दी से लेकर शादी तक की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. पिछले साल काफी सादगी से दोनों IFS अधिकारियों ने कोर्ट मैरिज की थी और अब दोनों ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में डेस्टिनेशन वेडिंग की है.
Image
Caption
शादी में अपाला ने बेहद खूबसूरत सुर्ख लाल रंग का हेवी वर्क वाला लहंगा पहना था. इस लहंगे के साथ मिंट ग्रीन रंग का दुपट्टा चार चांद लगा रहा था. वहीं अभिषेक ने हल्के पीच कलर की शेरवानी पहनी हुई थी.
Image
Caption
दोनों का हल्दी का लुक भी बेहद खास रहा जिसमें अपाला ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई थी, उनके पति ने भी उनसे ट्यूनिंग करते हुए पिंक कलर का ही कुर्ता स्टाइल किया हुआ था. इस मौके को दूल्हा-दुल्हन के साथ दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी खूब इंजॉय किया.
Image
Caption
वहीं अगर अपाला के मेहंदी लुक की बात करें तो अपने मेहंदी फंक्शन में उन्होंने मेहंदी कलर का ही लहंगा पहना हुआ था और उनके पति अभिषेक ने नेवी ब्लू कलर का सूट पहना हुआ था जिसमें वे काफी हैंडसम नजर आ रहे थे.
Image
Caption
बता दें यूपीएससी सीएसई 2020 में अपाला मिश्रा नौवीं रैंक लाकर भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुई थीं जबकि अभिषेक बकोलिया की यूपीएससी में 218वीं रैंक आई थी. अपाला जहां मेडिकल बैकग्राउंड से आती हैं वहीं अभिषेक ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद यूपीएससी क्रैक की थी.
Short Title
IFS अपाला मिश्रा की Dreamy Wedding, हल्दी-मेहंदी में भी लगीं बला की खूबसूरत