एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की सिविल सेवाओं की कोचिंग कराने वाले इंस्टीट्यूट दृष्टि IAS को खरीदने की प्लानिंग कर रहा है. अब इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी करवाने वाले फिजिक्सवाला सिविल सेवा और राज्य आयोग की परीक्षा की तैयारी के फील्ड में भी उतरना चाहता है. अगर यह अधिग्रहण फाइनल होता है तो यह हाल के वर्षों में एडटेक फील्ड का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा. 

यह भी पढ़ें-  दिन में कितने घंटे करें पढ़ाई? Physics Wallah अलख पांडेय ने बताया

इतने करोड़ में चल रही डील

एनट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक इस सौदे की कीमत 2,500-3,000 करोड़ रुपये के बीच है और जनवरी 2025 से इस पर बातचीत चल रही है. इस अधिग्रहण के लिए पेमेंट किश्तों में की जाएगी जो भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इसके अलावा फिजिक्सवाला अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है. आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 500 मिलियन डॉलर जुटाना है और इसके लिए कंपनी ने 3 स्वतंत्र निवेशकों की नियुक्ति भी की है. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं UPSC के फेमस टीचर विकास दिव्यकीर्ति की वाइफ? डिग्रियों के मामले में नहीं हैं पति से कम

दृष्टि आईएएस के सीईओ ने क्या कहा

हालांकि दृष्टि आईएएस के सीईओ विवेक तिवारी ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह के किसी समझौते को फाइनल नहीं किया गया है. उन्होंने इसे महज अफवाह बताया और ऐसी किसी बातचीत का खंडन किया और कहा कि ऐसी किसी बात को गंभीरता ने नहीं लिया जाना चाहिए. बता दें दृष्टि आईएएस का मुखर्जी नगर ब्रांच इसके रेवेन्यू में 58% का योगदान देता है. इसके बाद प्रयागराज, जयपुर और करोल बाग के सेंटर का नंबर आता है. वित्त वर्ष 24 में दृष्टि आईएएस ने 405 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और टैक्स के बाद 90 करोड़ रुपये का फायदा दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें- कोचिंग सेंटर हादसे में Vikas Divyakirti का बड़ा ऐलान, दोषी संस्थान भी लाया खास प्रस्ताव

कितना है फिजिक्स वाला का रिवेन्यू

वहीं अलख पांडे का नौ साल पहले स्थापित किया गया फिजिक्सवाला भी एक बेस्ट एडटेक प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित हुआ है. यह लाइव और रिकॉर्डेड लेक्चर, टेस्ट सीरीज, स्टडी मैटेरियल और हाइब्रिड कोचिंग सेंटर मुहैया करवाता है. कंपनी ने पिछले साल सीरीज बी फंडिंग राउंड में 2.8 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर 210 मिलियन डॉलर जुटाए थे. वित्त वर्ष 2024 में इसका राजस्व वित्त वर्ष 2023 में ₹744.3 करोड़ से बढ़कर 1,940.4 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि पिछले साल के 84 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2024 में घाटा काफी बढ़कर 1,131 करोड़ रुपये हो गया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Will Physics Wallah Alakh Pandey acquire Vikas Divyakirti Drishti IAS know complete details here
Short Title
विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि IAS को खरीदेगा Physics Wallah? इतने करोड़ की होगी डी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Drishti IAS PhysicsWallah
Caption

Vikas Divyakirti Alakh Pandey

Date updated
Date published
Home Title

विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि IAS को खरीदेगा Physics Wallah? इतने करोड़ की होगी डील

Word Count
442
Author Type
Author