छोरियां छोरों से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं. आज देश के लगभग हर फील्ड में महिलाएं प्रगति कर रही हैं. अंतरिक्ष यात्रा से लेकर प्रतिष्ठित पदों पर आसीन होने तक महिलाएं हर बाधाओं को तोड़ रही हैं. इन्हीं सबके बीच एक अच्छी खबर यह है कि पूनम गुप्ता तो आरबीआई का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है. फिलहाल वह नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) की महानिदेशक के पद पर काम कर रही हैं. ऐसे में हर शख्स उनके बारे में अधिक से अधिक जानना चाहता है.
यह भी पढ़ें- फेमस फिल्म स्टार के बेटे जिन्होंने फुल टाइम जॉब के साथ क्रैक की UPSC, इस रैंक के साथ बने IAS अफसर
कौन हैं पूनम गुप्ता के पति
पूनम गुप्ता की शादी देश के जाने माने इकोनॉमिस्ट दीपक मिश्रा से हुई है जो थिंक टैंक ICRIER के सीईओ और डायरेक्टर हैं. ओडिशा में जन्मे दीपक ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमए (इकोनॉमी) और मैरीलैंड यूनिवर्सिटी से पीएचडी (इकोनॉमी) की डिग्री हासिल की है. ICRIER में काम करने से पहले वह वर्ल्ड बैंक के मैक्रोइकॉनॉमिक्स, ट्रेड और इन्वेस्टमेंट ग्लोबल प्रैक्टिस मैनेजर थे और पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए जिम्मेदार थे. इसके अलावा वह वर्ल्ड डेवलेपमेंट रिपोर्ट 2016 (डिजिटल डिविडेंट्स) और इथोपिया, सूडान, वियतनाम के कंट्री इकोनॉमिस्ट के तौर पर भी काम किया है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं PM मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी IFS निधि तिवारी के हसबैंड? शादी के बाद जॉब करते हुए क्रैक की थी UPSC
इकोनॉमिस्ट दीपक मिश्रा ने कहां-कहां किया काम
उनका रिसर्च पेपर जर्नल ऑफ़ डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स, जर्नल ऑफ़ इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स और जर्नल ऑफ़ एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स सहित कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुका है. दीपक मिश्रा ने नई दिल्ली के वर्ल्ड बैंक ऑफिस में भारत के लिए देश के अर्थशास्त्री के रूप में भी काम किया है और भारत सरकार के अलावा आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पंजाब सहित कई राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम किया है. वर्ल्ड बैंक का हिस्सा बनने से पहले दीपक ने टाटा मोटर्स, फेडरल रिजर्व बोर्ड और मैरीलैंड यूनिवर्सिटी में काम किया.
यह भी पढ़ें- स्टार क्रिकेटर जिन्होंने UPSC क्रैक करने के लिए छोड़ी क्रिकेट, इस रैंक के साथ बने IPS अफसर
कैसा रहा है पूनम गुप्ता का करियर
वहीं पूनम गुप्ता दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ी लिखी हैं और यहां से उन्होंने इकोनॉमिक्स से मास्टर डिग्री हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने मैरीलैंड यूनिवर्सिटी से डॉक्टोरेट की डिग्री हासिल की है. फिलहाल NCAER की महानिदेशक के अलावा वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य और 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की संयोजक भी हैं. वाशिंगटन डीसी में IMF और वर्ल्ड बैंक में करीब दो दशक तक वरिष्ठ पदों पर काम करने के बाद वह 2021 में नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च में शामिल हुई थीं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Economist Poonam Gupta and Deepak Mishra
कौन हैं RBI की नई डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ता के जीवनसाथी? पत्नी से कम नहीं रुतबा, जानें क्या करते हैं काम