कौन कहता है कि शादी के बाद महिलाएं अपनी मंजिल हासिल नहीं कर सकतीं. अगर दृढ़ निश्चय और कुछ कर गुजरने की ललक हो तो कोई भी परिस्थितियां आपको अपना मुकाम हासिल करने से रोक नहीं सकतीं. ऐसी ही कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी निधि तिवारी की भी है जिन्होंने गृहस्थी की जिम्मेदारियों के साथ नौकरी में रहते हुए यूपीएससी की परीक्षा बढ़िया रैंक के साथ पास की थी.
भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. ऐसे में लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. आईएफएस निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पति कौन हैं और उनका प्रोफेशन क्या है?
यह भी पढ़ें- PM की निजी सचिव IFS निधि तिवारी को UPSC में मिली थी कौन सी रैंक?
पेशे के डॉक्टर हैं IFS निधि तिवारी के पति
IFS निधि तिवारी के पति देवरिया जिले से ताल्लुक रखने वाले डॉ. सुशील जायसवाल हैं. उन्होंने एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल की हुई है और वाराणसी में ही प्रैक्टिस करते हैं. एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक आईएएस निधि तिवारी की शादी साल 2006 में हुई थी और शादी के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी और 2013 में 96वीं रैंक के साथ सिविल सेवा परीक्षा क्रैक की.
यह भी पढ़ें- JEE में 5,83,000 से UPSC में पहली रैंक तक, आसान नहीं था IES हिमांशु थपलियाल का अफसर बनने का सफर
शादी के बाद नौकरी के साथ की UPSC की तैयारी
यूपीएससी क्रैक करने से पहले वह वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद पर काम कर चुकी हैं. उन्होंने जॉब के साथ-साथ ही यूपीएससी की तैयारी की और अपनी मेहनत और लगन के दम पर देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जानी वाली सिविल सेवा परीक्षा को टॉप किया. पीएमओ में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विदेश मामलों, परमाणु ऊर्जा और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों पर काम किया है. इंटरनेशनल रिलेशन खासकर फॉरन एंड सिक्योरिटी वर्टिकल में निधि की विशेषज्ञता पीएमओ में काफी अहम रही है जहां वह NSA अजीत डोभाल को रिपोर्ट करती थीं. इससे पहले उन्होंने विदेश मंत्रालय में भी अपनी सेवाएं दी थीं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IFS Nidhi Tewari
कौन हैं PM मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी IFS निधि तिवारी के हसबैंड? शादी के बाद जॉब करते हुए क्रैक की थी UPSC