हिंदी के मशहूर कवि और सामाजिक कार्चकर्ता कुमार विश्वास कुछ न कुछ कारण से अक्सर खबरों में बने रहते हैं. कभी वह राजनीति तो कभी बहुत 'अपने-अपने राम' कथा करके खूब सुर्खियां बटोरते है. हाल ही में उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी रचाई हैं. बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी के चलते एक बार फिर से वे चर्चा का केंद्र बन गए हैं. इस दौरान अग्रता के वेडिंग लुक पर लोगों की निगाहें टिकी रहीं. वहीं कुमार विश्वास की छोटी बेटी कुहू के अंदाज ने भी सभी को अफनी तरफ लुभाया.
कुहू ने खीचा सबका ध्यान
लेकिन क्या आप जानते है कि कुहू कौन है. और उन्होंने कहा से अपनी पढ़ाई की हैं. कूहू कुमार विश्वास की छोटी बेटी और अग्रता की छोटी बहन है. अपनी बड़ी बहन की शादी में कुहू ने भी जमकर ठुमके लगाएं और लोगों को कुहु का खूबसूरत लुक देखने को मिला. उन्होंने इंस्टाग्राम पर गुलाबी लहंगे में अपनी तस्वीरें शेयर की. जिसमें कुहू का देसी ग्लैमर देखते ही बना और वह अपनी अदाओं से दिल जीत गईं. बता दें कि अग्रता की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ हुई है.
कहा से की कुहू ने पढ़ाई
बता दें कि कुहू ने लंदन के किंग्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. उन्होंने यहां से प्रथम श्रेणी में साइकोलॉजी में बीएससी किया है. जब उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी तब उनके पिता कुमार विश्वास ने बधाई देते हुए लिखा था कि 'घर के सबसे प्यारे छोटे बच्चे कुहु ने दुनिया के प्राचीनतम और प्रतिष्ठित संस्थान किंग्स कॉलेज से मनोविज्ञान में बीएससी की उपाधि प्रथम श्रेणी में प्राप्त कर ली. मां शारदा से प्रार्थना है कि कुहू बच्चे को विद्या-वारिधी बनाकर भारत व विश्व-मानवता की सेवा में प्रस्तुत करें.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

kumar vishwash daughters kuhu
कौन हैं कुमार विश्वास की छोटी बेटी....? जिसने गुलाबी लहंगा पहन लूटी महफिल, जानें कितनी है पढ़ी-लिखी?