देश में लाखों युवा यूपीएससी क्रैक करके सिविल सेवा अधिकारी बनने का सपना देखते हैं. कड़ी मेहनत के बाद कुछ सिविल सेवा परीक्षा क्रैक भी कर लेते हैं लेकिन कई बार सामाजिक या व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे देते हैं. ऐसी ही कहानी आईपीएस काम्या मिश्रा की भी है. बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने पिछले साल अगस्त में व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था और अब राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- PM की निजी सचिव IFS निधि तिवारी को UPSC में मिली थी कौन सी रैंक?
यूपीएससी में मिली थी 172वीं रैंक
ओडिशा से ताल्लुक रखने वाली काम्या ने पहले प्रयास में साल 2018 में यूपीएससी क्रैक किया था. उन्हें 172वीं रैंक मिली थी. पहले हिमाचल कैडर में उनकी नियुक्ति हुई थी लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर बदलवाकर बिहार करवा दिया था. सिर्फ काम्या की सक्सेस स्टोरी ही नहीं बल्कि उनकी लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है जिसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- JEE में 5,83,000 से UPSC में पहली रैंक तक, आसान नहीं था IES हिमांशु थपलियाल का अफसर बनने का सफर
काफी खूबसूरत है काम्या-अवधेश की लव स्टोरी
यूपीएससी पास करने के बाद काम्या LBSNAA और SVPNPA पहुंचीं जहां उनकी मुलाकात उनके भविष्य के जीवनसाथी आईपीएस अवधेश दीक्षित से हुई. एक इंटरव्यू में अवधेष दीक्षित ने बताया था कि ट्रेनिंग के दौरान रतलाम में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. रतलाम में एक प्रोजेक्ट पर काम के दौरान दोनों में दोस्ती शुरू हुई. अवधेश को काम्या का हेल्पिंग नेचर बहुत पसंद आया और रतलाम कैंप में ही उन्होंने घुटनों के बल बैठकर काम्या को प्रपोज कर दिया. काम्या ने भी बिना देर लगाए उन्हें हां बोल दिया. साल 2020 में दोनों ने कोर्ट मैरेज की और कोरोना महामारी के बाद हालात सामान्य होते ही 2021 में उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की.
यह भी पढ़ें- कौन हैं PM मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी IFS निधि तिवारी के हसबैंड? शादी के बाद जॉब करते हुए क्रैक की थी UPSC
आईआईटी बॉम्बे से बीटेक कर चुके हैं अवधेश
आईपीएस अवेधष दीक्षित राजस्थान के गंगापुर सिटी से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी. वह अपने दूसरे प्रयास में साल 2019 में यूपीएससी क्रैक कर बिहार कैडर के आईपीएस बने थे. उनकी पहली पोस्टिंग बेगूसराय में ASP के पद पर हुई थी और फिलहाल वह गोपालगंज के एसपी हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPS Kaamya Misra with Husband
कौन हैं IPS काम्या मिश्रा जिनका इस्तीफा हुआ मंजूर? 2020 में इस शख्स को बनाया था हमसफर