गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की जिंदगी लाखों स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणास्रोत है. उनकी सफलता कड़ी मेहनत और समर्पण का उदाहरण है जो दिखाई है कि कैसे साधारण परिवार से आया शख्स दुनिया के सबसे शक्तिशाली टेक कपनियों में से एक का नेतृत्व कर सकता है. हालांकि कहते हैं न कि एक सफल आदमी के पीछे एक महिला का हाथ होता है. सुंदर पिचाई की जिंदगी में भी एक खूबसूरत महिला हैं जिन्होंने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया और हर कदम उनका मार्गदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- किस स्कूल में पढ़ती हैं महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस की बेटी? 10वीं की मार्कशीट वायरल
अंजलि पिचाई कौन हैं?
अंजलि पिचाई का जन्म और पालन-पोषण राजस्थान में हुआ है. बचपन से ही वह एक होनहार स्टूडेंट थीं. उनके पिता ओलाराम हरयानी राजस्थान के कोटा के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के रिटायर्ड कर्मचारी हैं. अंजलि ने आईआईटी खड़गपुर से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात सुंदर से हुई. उनकी दोस्ती प्यार के गहरे बंधन में बदल गई और बाद में दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया. फिलहाल इस कपल की दो बेटियां हैं जिनका नाम काव्या और किरण है. यह परिवार अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर ही रखता है.
यह भी पढ़ें- पहलगाम से कितना दूर है IAS अतहर आमिर खान का घर? खूबसूरत है नदियों-जंगलों के बीच बर्फीली घाटियों का नजारा
कैसा रहा अंजलि पिचाई का करियर?
अंजलि ने अपना पेशेवर सफर एक्सेंचर से शुरू किया जहां उन्होंने बिजनेस एनालिस्ट के रूप में काम किया. यहां उन्होंने तकनीक और व्यवसाय की तेज-रफ्तार दुनिया में अपने कौशल को निखारा. इसके बाद उन्होंने एक प्रतिष्ठित अमेरिकी सॉफ़्टवेयर कंपनी इंट्यूट में एक अहम पद संभाला. यहां वह फिलहाल एक बिज़नेस ऑपरेशन मैनेजर के रूप में काम करती हैं. सुंदर के निजी जिंदगी और करियर के उतार-चढ़ाव में उनका साथ देते हुए अंजलि अपने आप में एक पावरहाउस रही हैं.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय से पढ़ी हैं बॉलीवुड की ये 5 खूबसूरत एक्ट्रेस, किसी ने दिल्ली तो किसी ने बेंगलुरु से की है पढ़ाई
अंजलि की सलाह जिसने सुंदर पिचाई की जिंदगी बदल दी
अंजलि की सलाह सुंदर के करियर की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुई. गूगल में रहते हुए प्रतिस्पर्धी टेक कंपनियों से आकर्षक ऑफर मिलने पर सुंदर ने अंजलि की सलाह का पालन करते हुए टेक दिग्गज कंपनी में बने रहने का फैसला किया. इस फैसले के कारण उन्हें 2015 में गूगल का सीईओ और उसके बाद 2019 में अल्फाबेट इंक का सीईओ नियुक्त किया गया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Anjali Pichai with Husband Sundar Pichai
कौन हैं गूगल के CEO सुंदर पिचाई की वाइफ अंजलि? पति से कम नहीं रुतबा, जानें प्रोफेशन