बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट के नतीजे जारी कर दिए हैं जिसमें साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है. इससे पहले साल 2023 में बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही थीं. पूरे राज्य में वह 8वें नंबर पर थीं. प्रिया जायसवाल पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा की रहने वाली हैं. उनके पिता संतोष जायसवाल साधारण व्यवसायी और किसान हैं जो एक मिल भी चलाते हैं. वहीं उनकी मां रीमा जायसवाल एक गृहिणी हैं.
यह भी पढ़ें- कम उम्र में मां को खोया तो ASI पापा बने ताकत, दो बार असफल होकर रूपल राणा ने यूं पूरी की IAS बनने की जिद
10वीं बोर्ड की भी टॉ़पर थीं प्रिया
मीडिया से बातचीत में प्रिया ने बताया- 'उन्होंने राज्य में रैंक लाने के मकसद से 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. मुझे पता था कि अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए पूरे देश के स्टूडेंट्स के साथ कॉम्पिटीशन करना होगा'. वह खुद को मिले नंबरों से संतुष्ट हैं और फिलहाल वह इस साल मई में होने वाली नीट की तैयारी में व्यस्त हैं. उनका सपना है कि वह नीट क्रैक करके एमबीबीएस का कोर्स करना चाहती हैं और फिर आईएएस अधिकारी बनकर देख की सेवा करना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें- भारत की बेटी ने US यूनिवर्सिटी में सुलझाई 100 साल पुरानी मैथ्स की गुत्थी, हैरान रह गए टीचर्स
500 में से मिले 484 नंबर
प्रिया को बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 500 में से 484 नंबर हासिल हुए हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया. साथ ही अपनी तैयारी में ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्मों का भी योगदान बताया है. उन्होंने कहा कि अब मैं इस बात पर यकीन करने लगी हूं कि अगर लगातार पढ़ाई को सही दिशा के साथ जोड़ा जाए तो व्यक्ति जरूर सफल हो सकता है. उन्होंने अपने माता-पिता के योगदान पर कहा कि उनके पैरेंट्स ने स्टडी मैटेरियल और सुविधाएं देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसके अलावा उन्होंने कभी उनसे घर का कोई काम करने के लिए नहीं कहा.
यह भी पढ़ें- कौन हैं ये IAS जिन्हें IPS अन्ना सिन्हा ने बनाया अपना हमसफर? IIIT से बीटेक करने के बाद क्रैक की थी UPSC
यहां देखें प्रिया जायसवाल की मार्कशीट

प्रिया एसएस हाई स्कूल हरनाटांड की स्टूडेंट हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें अच्छे नंबर लाने की तो उम्मीद थी लेकिन वह पूरे राज्य में टॉप करेंगी इस चीज का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था. रिजल्ट जारी होने के समय वह बाजार गई थीं जहां किसी ने उन्हें कॉल करके टॉपर बनने की जानकारी दी. लेकिन उन्हें लगा कि किसी दूसरी प्रिया की बात हो रही है लेकिन वह अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. हालांकि अभी उनका पूरा फोकस नीट के एग्जाम पर है और एमबीबीएस में दाखिला पाने के लिए वह पूरे जी-जान से जुटी हुई हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Priya Jaiswal Bihar Board Topper
कौन हैं प्रिया जायसवाल जिन्होंने Bihar Board से किया टॉप? मार्कशीट में नंबर देखकर रह जाएंगे हैरान