रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को यूपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कार्मिक प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने मंगलवार देर रात एक आदेश जारी कर कुमार की नियुक्ति की घोषणा की. डीओपीटी ने कहा कि केरल कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार का कार्यकाल उस दिन से शुरू होगा, जिस दिन वह यूपीएससी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे.

यह भी पढ़ें- कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी के फौजी शौहर? किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

कहां से पढ़े-लिखे हैं अजय कुमार?

अजय कुमार ने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. इसके बाद उन्होंने मिनेसोटा यूनिवर्सिटी से डेवलेपमेंट इकोनॉमी में मास्टर्स किया और फिर मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के कार्लसन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी की डिग्री हासिल की है.

अजय कुमार से पहले प्रीति सूदन यूपीएससी की चेयरमैन थीं जिनका कार्यकाल 29 अप्रैल को समाप्त हो गया था. मनोज सोनी के अचानक इस्तीफे के बाद सूदन को यूपीएससी प्रमुख के रूप में नामित किया गया था. पूर्व स्वास्थ्य सचिव सूदन को जुलाई 2024 में नियुक्त किया गया था. कई संबंधित लोगों ने बताया कि सोनी ने कार्यकाल पूरा होने से पांच साल पहले इस्तीफा देने के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है.

यह भी पढ़ें- मॉडलिंग, फैशन डिजाइनिंग और भी बहुत कुछ..., जानें कौन हैं और क्या करती हैं कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन

पूजा खेडकर विवाद के बाद UPSC की खूब हुई थी आलोचना

यूपीएससी अध्यक्ष का पद संभालने से पहले  मनोज सोनी जून 2017 से मई 2023 तक आयोग के सदस्य थे. विपक्षी दलों ने सोनी के इस्तीफे पर सवाल उठाए और पूछा कि सरकार ने इस घटनाक्रम को तुरंत सार्वजनिक क्यों नहीं किया. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेताओं ने सवाल उठाया कि क्या सोनी का इस्तीफा यूपीएससी से जुड़े कथित घोटालों से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें- किस स्कूल में पढ़ती हैं महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस की बेटी? 10वीं की मार्कशीट वायरल

पिछले साल यूपीएससी पूजा खेडकर के विवाद के कारण चर्चा में थी, जिन पर अपनी पहचान को गलत बताकर सिविल सेवा परीक्षा के लिए धोखाधड़ी करने का आरोप था. यूपीएससी ने पिछले साल जुलाई में खेडकर की प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी के रूप में प्रोविजनल उम्मीदवारी रद्द कर दी थी और उन्हें भविष्य की सभी परीक्षाओं या चयनों से वंचित कर दिया था. खेडकर से जुड़ा विवाद सामने आने से पहले सोनी ने जून की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया था. 

यूपीएससी केंद्रीय सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है, विभिन्न सेवाओं से संबंधित पदोन्नति, प्रतिनियुक्ति और अनुशासनात्मक मामलों की देखरेख करता है. एक सप्ताह पहले युवा मामले और खेल मंत्रालय के खेल विभाग की पूर्व सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने यूपीएससी के सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Who is Ajay Kumar who has appointed as new chairman of UPSC After B.Tech from IIT Kanpur, he did PhD from minnesota university
Short Title
कौन हैं अजय कुमार जिन्हें बनाया गया UPSC का नया चेयरमैन? IIT कानपुर से B.Tech के
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ajay Kumar UPSC Chairman
Caption

Ajay Kumar UPSC Chairman

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं अजय कुमार जिन्हें बनाया गया UPSC का नया चेयरमैन? IIT कानपुर से B.Tech के बाद इस विदेशी यूनिवर्सिटी से की PhD
 

Word Count
475
Author Type
Author