जिंदगी आजीवन सीखते रहने का नाम है. अगर आपमें दृढ़ता और कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो आप किसी भी उम्र में अपने सपने पूरा कर सकते हैं. जिस तरह सपने देखने की कोई उम्र नहीं होती, उसी तरह उन्हें पूरा करने के लिए भी कभी देर नहीं होती. ऐसा ही कुछ साबित कर दिखाया है महाराष्ट्र के सोलापुर शहर की रहने वाली  सुनीता बालाजी रापुरे ने. आज उन्होंने न सिर्फ अपने सपने पूरे किए हैं बल्कि उन महिलाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी हैं, जो आर्थिक तंगी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते अपने सपनों को जीना छोड़ देती हैं.

यह भी पढ़ें- CBSE नतीजों के बाद विराट कोहली की मार्कशीट हुई वायरल, जानें किस सब्जेक्ट में मिले थे सबसे कम नंबर

48 की उम्र में 10वीं किया पास

48 साल की सुनीता बालाजी रापुरे ने 44% अंकों के साथ कक्षा 10 की एसएससी परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है. सुनीता की यात्रा शांत शक्ति और अडिग दृढ़ संकल्प की यात्रा है. सोलापुर के लक्ष्मी मार्केट में एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली सुनीता को आर्थिक तंगी के कारण कक्षा 7 की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपनी शिक्षा छोड़नी पड़ी. जीवन आगे बढ़ता गया. उन्होंने शादी कर ली और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच उलझकर रह गईं. इस दौरान जो चीज नहीं बदली, वह थी  सीखने के प्रति उसका गहरा प्यार. 

यह भी पढ़ें- रिटायर्ड आर्मी अफसर की बेटी ने CBSE बोर्ड में गाड़े झंडे, 4 सब्जेक्ट में मिले 100 मार्क्स, जानें किस स्कूल की हैं स्टूडेंट

आगे पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं सुनीता

कई सालों बाद अपने परिवार के सपोर्ट अपने जुनून को अपना हथियार बनाकर सुनीता ने पढ़ाई की ओर लौटने का साहसी कदम उठाया. उन्होंने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मेमोरियल हाई स्कूल में दाखिला लिया और घर के काम-काज और जिम्मेदारियों से निपटने के बाद शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक क्लासेस लेने लगीं. एक इंटरव्यू में भावुक सुनीता ने बताया कि अब वह 11वीं कक्षा में आगे बढ़ना चाहती हैं और शिक्षा की अपनी यात्रा को आगे जारी रखना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें- CBSE 12th बोर्ड टॉपर सावी जैन की मार्कशीट वायरल, देखें किस सब्जेक्ट में मिले कितने मार्क्स

आज उनकी सफलता की कहानी ने कई लोगों का दिल छू लिया है. उनके परिवार के सदस्य उनकी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. जो सफलता कभी उनकी पहुंच से बाहर लगती थी, आज उन्होंने उसे हासिल कर लिया है.  सुनीता की सफलता सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है बल्कि यह सभी के लिए एक संदेश है कि शिक्षा की कोई उम्र सीमा नहीं होती. दृढ़ संकल्प, अपनों के सपोर्ट और दिल में एक सपने के साथ कुछ भी हासिल कर पाना संभव है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Where there is a will there is a way... Maharashtra Solapur woman Sunita Balaji Rapure passed the 10th board exam at the age of 48 her success story will touch your heart
Short Title
जहां चाह वहां राह... महिला ने 48 की उम्र में पास की 10वीं बोर्ड की परीक्षा, दिल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sunita Balaji Rapure Maharashtra
Caption

Sunita Balaji Rapure Maharashtra (Image: Local 18)

Date updated
Date published
Home Title

जहां चाह वहां राह... महिला ने 48 की उम्र में पास की 10वीं बोर्ड की परीक्षा, दिल छू लेगी सफलता की कहानी 
 

Word Count
461
Author Type
Author