UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA जल्द ही UGC NET दिसंबर 2024 सत्र के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. इस नोटिफिकेशन में परीक्षा कार्यक्रम, महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता मानदंड, परीक्षा संरचना और चयन प्रक्रिया जैसे विवरण मौजूद होंगे.
यह भी पढ़ें- JEE में एक जैसे नंबर आने पर कैसे मिलेगी रैंक? NTA ने निकाली तरकीब
17 अक्टूबर को जारी हुआ जून सेशन का रिजल्ट
एनटीए ने हाल ही में 17 अक्टूबर को यूजीसी नेट जून 2024 के रिजल्ट की घोषणा की है. इस एग्जाम के लिए 1,121,225 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें 684,224 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 4,970 जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए, 53,694 सहायक प्रोफेसर पदों के लिए और 112,070 उम्मीदवारों ने पीएचडी प्रवेश के लिए अर्हता हासिल की है.
यह भी पढ़ें- मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ी, अपने बच्चे से भी दूर रहीं, दिल छू लेगी IAS अनु कुमारी की सफलता की कहानी
जानें कब हुई थी जून सेशन की परीक्षा
UGC NET जून 2024 की परीक्षा कई तारीखों 21 से 23 अगस्त और 27 से 30 अगस्त पर कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) प्रारूप में आयोजित की गई थी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी. बता दें यूजीसी नेट नेशनल लेवल की परीक्षा है जो साल में दो बार आयोजित की जाती है. इसका पहला सत्र जून और दूसरा दिसंबर में आयोजित होता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूजीसी नेट दिसंबर सेशन का नोटिफिकेशन कब होगा जारी? जानें डिटेल्स