Maharashtra SSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट जारी होने के डेट और टाइम का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र बोर्ड के बताया है कि हाईस्कूल के नतीजे 27 मई को दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in या mahahsscboard.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र की 12वीं बोर्ड में लड़कियां अव्वल, यहां चेक करें रिजल्ट
इस साल पूरे राज्य से महाराष्ट्र के 10वीं बोर्ड के एग्जाम में 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने शामिल हुए थे. महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 26 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थीं. महाराष्ट्र की एसएससी परीक्षाएं दो शिफ्ट में सुबह 11बजे से दोपहर 2 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थीं.
यह भी पढ़ें- CBSE 10th Result 2024: 10वीं में भी लड़कियां रहीं अव्वल, 93.60% छात्र हुए सफल
बता दें महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं के नतीजे 21 मई 2024 को आयोजित किए जा चुके हैं. 12वीं में कुल 93.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल कुल 13 लाख 87 हजार स्टूडेंट्स ने महाराष्ट्र बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी थी.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
कब जारी होंगे 10वीं के नतीजे? Maharashtra Board ने बताया