SSC MTS Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने अभी तक SSC MTS रिजल्ट 2024 की घोषणा नहीं की है. मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित होने के बाद इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आयोग ने SSC MTS रिजल्ट 2024 की घोषणा की तारीख और समय का अभी तक खुलासा नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- SSC ने जारी किया जनरल कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट, ssc.gov.in पर यूं करें चेक
30 दिसंबर से शुरू हुई थीं परीक्षाएं
बता दें एमटीएस और हवलदार परीक्षाएं 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. एसएससी एमटीएस प्रोविजनल आंसर की 29 नवंबर को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2024 तक थी. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) को दो अनिवार्य सेशन में बांटा गया था. हर सेशन की परीक्षा 45 मिनट चली थी. इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे जो बहुविकल्पीय थे. दूसरे सेशन में गलत उत्तर पर एक अंक काट लिया गया था.
यह भी पढ़ें- SSC ने जारी की स्टेनोग्राफर परीक्षा की आंसर की, ssc.gov.in से यूं करें डाउनलोड
टियर 1 पास करने वाले टियर 2 एग्जाम में होंगे शामिल
SSC टियर 1 परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन जैसे विषयों में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल थे. उम्मीदवारों को 90 मिनट में कुल 100 सवालों के जवाब देने थे. टियर 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार SSC MTS टियर 2 परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे जो उम्मीदवारों के लेखन कौशल का आकलन करने वाला एक डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा.
यह भी पढ़ें- SSC CGL 2024 Tier 1 के मार्क्स जारी, ssc.gov.in पर इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
9583 खाली पदों पर हो रहीं भर्तियां
इस भर्ती अभियान के तहत एमटीएस और हवलदार के 9583 खाली पद भरे जाएंगे जिनमें से 6144 पद मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) के लिए और 3439 पद हवलदार के लिए हैं. SSC MTS का रिजल्ट मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को टियर 1 परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. SSC MTS मेरिट लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम होंगे जिन्होंने न्यूनतम योग्यता अंकों से अधिक अंक हासिल किए होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से संबंधित अपडेट से न चूकने के लिए डीएनए हिंदी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
SSC MTS Result 2024 जारी होने के बाद आगे क्या? 9583 वैकेंसी के लिए चल रहीं भर्तियां