आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को विदेशी इंस्टीट्यूट से बुलावा आया है. उन्होंने खुद बताया कि उन्हें 5 से 13 मार्च तक अमेरिका के बोस्टन में हार्वर्ड केनेडी स्कूल में 21वीं सदी के लिए ग्लोबल लीडरशिप और पब्लिक पॉलिसी प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए चुना गया है. दुनिया के टॉप इंस्टीट्यूट में से एक हार्वर्ड केनेडी स्कूल हर साल दुनियाभर के नेताओं के एक चुनिंदा समूह को इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है. यह सार्वजनिक नीति, नवाचार और वैश्विक नेतृत्व पर गहन अध्ययन और चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें- 35 सरकारी परीक्षाओं में फेल हुए, UPSC क्रैक कर IPS बने यह शख्स, फिर कुछ ही महीनों में क्यों छोड़ दी नौकरी?
AAP सांसद ने सोशल मीडिया पर लिखा
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बुलावा आने पर उत्साहित आप सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- 'सीखना एक आजीवन यात्रा है! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मुझे प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के द्वारा अमेरिका के बोस्टन में हार्वर्ड केनेडी स्कूल में 21वीं सदी के लिए वैश्विक नेतृत्व और सार्वजनिक नीति पर अपने कार्यक्रम के लिए चुना गया है.'
Learning is a lifelong journey!
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) March 6, 2025
I am delighted to share that I've been selected by the prestigious Harvard University for its program on Global Leadership and Public Policy for the 21st Century - at Harvard Kennedy School @Kennedy_School in Boston, USA.
As one of the youngest… pic.twitter.com/q7BoGvhO3k
किन्हें मिलता है बुलावा
5 से 13 मार्च तक चलने वाले इस प्रोग्राम में दुनिया भर के टॉप नेता, नीति निर्माता, अधिकारी और विशेषज्ञ वैश्विक राजनीति, नेतृत्व और नीति नवाचारों पर चर्चा करने के लिए बोस्टन और कैम्ब्रिज में इकट्ठा होंगे. 21वीं सदी के लिए ग्लोबल लीडरशिप और पब्लिक पॉलिसी प्रोग्राम एक प्रतिष्ठित 10 दिवसीय कार्यकारी शिक्षा पहल है जिसे हार्वर्ड कैनेडी स्कूल द्वारा फोरम ऑफ यंग ग्लोबल लीडर्स (विश्व आर्थिक मंच की एक पहल) के सहयोग से संचालित किया जाता है.
यह भी पढ़ें- छत्रपति शिवाजी महाराज की वह पुत्रवधू जिन्होंने खूंखार औरंगजेब की नाक में कर दिया था दम, बहादुरी के कायल थे पुर्तगाली
यह कार्यक्रम सरकार, व्यापार और मीडिया सहित विविध क्षेत्रों से 40 साल से कम आयु के युवा नेताओं के लिए बनाया गया है, जो वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने और बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह कार्यक्रम नेतृत्व कौशल को बढ़ाने, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने और प्रतिभागियों को वैश्विक मुद्दों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए तैयार करने पर केंद्रित है. इस पाठ्यक्रम में सार्वजनिक, निजी और गैर-लाभकारी क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ चर्चा शामिल है, जो प्रतिभागियों को जटिल वैश्विक समस्याओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है. यह नेटवर्किंग और समान विचारधारा वाले नेताओं का वैश्विक समुदाय बनाने के अवसर भी प्रदान करता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Raghav Chadha Harvard University
क्या है 'ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम' जिसके लिए राघव चड्ढा को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से आया बुलावा?