टीना डाबी देश की लोकप्रिय आईएएस अधिकारियों में से एक हैं. साल 2015 में उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में इतिहास रच दिया था और देश की इस कठिन परीक्षा को टॉप करने वाली पहली दलित महिला बनी थीं. टीना ने न सिर्फ सिविल सेवा एग्जाम में टॉप किया बल्कि LBSNAA के ट्रेनिंग कोर्स में भी अव्वल रहीं. टीना डाबी की ही तरह उनकी बहन रिया डाबी ने भी 2020 में यूपीएससी सीएसई को टॉप किया था और ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल की थी. वर्तमान में दोनों IAS बहनें राजस्थान कैडर में सेवारत हैं.
गौरी खान के साथ डाबी सिस्टर्स का है खास कनेक्शन
लेकिन क्या आप जानते हैं कि डाबी बहनों का शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान से खास कनेक्शन है? डाबी सिस्टर्स ने दिल्ली के जीसस एंड मैरी स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जाने-माने कॉलेजों में से एक लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. यह कॉलेज भारत के टॉप कॉलेज में से एक है. दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने भी इसी कॉलेज से पढ़ाई की है. इस तरह से वह टीना और रिया डाबी की कॉलेज सीनियर हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वो IAS अफसर जिन्होंने 20 साल पहले सुनामी में बच्ची की बचाई थी जान? अब पिता बनकर धूमधाम से कराई शादी
गौरी खान का शाहरुख खान की वाइफ होने के अलावा अपनी एक अलग पहचान है. वह भारत का जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं. वह फिल्म निर्माता भी हैं और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और इसकी सहायक कंपनियों की को फाउंडर और को चेयरमैन हैं. उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है और हिस्ट्री में डिग्री हासिल की है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वो IAS अफसर जिनके बिग बी भी हैं फैन? IIT से पढ़ाई के बाद क्रैक की थी UPSC
इन धुरंधरों ने भी लेडी श्री राम कॉलेज से की है पढ़ाई
लेडी श्री राम कॉलेज ने हर फील्ड में देश को एक से बढ़कर एक धुरंधर महिलाएं दी हैं जिन्होंने अपने काम से इस कॉलेज के साथ देश का भी नाम रोशन किया है. इस कॉलेज की पूर्व छात्राओं में एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी, जर्नलिस्ट निधि राजदान, एक्ट्रेस साक्षी तंवर, एक्ट्रेस संजना सांघी और पॉलिटीशियन मेनका गांधी भी शामिल हैं. बता दें शिक्षा मंत्रालय के एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में इस कॉलेज ने 10वीं रैंक हासिल की थी. फिलहाल इस कॉलेज में एडमिशन CUET स्कोर के जरिए दिया जाता है और एडमिशन की प्रक्रिया कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल के माध्यम से आगे बढ़ती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tina Dabi Gauri Khan
शाहरुख खान की वाइफ गौरी का IAS टीना डाबी से क्या है कनेक्शन? जानकर हैरान रह जाएंगे