WBJEE 2025: वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) आज 22 जनवरी 2025 से वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (WBJEE) 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा. जो उम्मीदवार पश्चिम बंगाल के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन पाना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट wbjee.nic.in पर जाकर 23 फरवरी 2025 तक WBJEE 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- इवांका से लेकर बैरन ट्रंप तक, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं Donald Trump के बच्चे

WBJEE बोर्ड उम्मीदवारों को अपने WBJEE 2025 आवेदन में सुधार करने की भी अनुमति देगा. सुधार विंडो 25 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक खुली रहेगी. इसके अलावा उम्मीदवार 17 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 के बीच अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट जारी होने की तारीख का ऐलान बाद में करेगा.

WBJEE 2025 पात्रता मानदंड
आवेदक भारत के नागरिक या भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) होने चाहिए, जिन्हें संबंधित अथॉरिटी से अप्रूवल मिलना जरूरी है. ओसीआई उम्मीदवार अखिल भारतीय कोटे के तहत केवल अनारक्षित सीटों के लिए पात्र हैं. अभ्यर्थियों को 2025 से पहले कक्षा 12 (10+2) या समकक्ष परीक्षा पास कर लेनी चाहिए या 2025 में उसमें शामिल होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- अनाथालय में रहे, अखबार बेचा... जानें बिना UPSC क्रैक किए कैसे IAS अधिकारी बना यह शख्स

31 दिसंबर 2025 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों का जन्म 12 दिसंबर 2008 को या उससे पहले हुआ होना चाहिए. अधिकांश पाठ्यक्रमों के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है. सिर्फ मरीन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए 12 दिसंबर, 2025 तक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए.

WBJEE 2025 आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के बारे में बात करें तो उम्मीदवारों को अपने जेंडर और कैटिगरी के आधार पर अलग-अलग राशि का भुगतान करना होगा. सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये है जबकि सामान्य महिला उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा. थर्ड जेंडर उम्मीदवारों से 300 रुपये लिए जाएंगे. एससी, एसटी, ओबीसी-ए, ओबीसी-बी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी या टीएफडब्ल्यू कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पुरुष उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये, महिला उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है. एप्लीकेशन फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- 3 सरकारी नौकरियों को छोड़ा, 7 बार पास किया UGC NET, जानें रूपेश कुमार झा की 'आचार्य' बनने की कहानी

WBJEE 2025 के लिए आवेदन करने के स्टेप्स-
आवेदन पोर्टल खुलने जाने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके WBJEE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-
स्टेप 1: आधिकारिक WBJEE वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर WBJEE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
स्टेप 6: ठीक ढंग से भरा हुआ आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट ले लें.

WBJEE 2025 परीक्षा-
WBJEE 2025 परीक्षा 27 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। पहला पेपर मैथ्स (पेपर- I) का सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा. दूसरा पेपर जिसमें फिजिक्स और केमेस्ट्री (पेपर- II) शामिल हैं दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
WBJEE 2025 Registration starts at wbjee nic in know Eligibility Criteria and how to fill application form
Short Title
WBJEE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JEE 2025 Mains 2025 Session 2 Schedcule
Date updated
Date published
Home Title

WBJEE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, wbjee.nic.in पर आवेदन के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता

Word Count
580
Author Type
Author