WB ANM GNM Result 2024: वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन्स बोर्ड ने एएनएम और जीएनएम का रिजल्ट जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in या wbjeeb.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. WB ANM, GNM रिजल्ट 2024 उन लोगों के लिए जरूरी है जो राज्य में सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी ANM और सामान्य नर्सिंग मिडवाइफरी GNM पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं.
ANM GNM का स्कोर कार्ड चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी.
यह भी पढ़ें- इस राज्य में हो रहीं पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्तियां, जानें डिटेल्स
कैसे चेक करें WB ANM GNM Result 2024
स्टेप 1: WB ANM, GNM 2024 का रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'ANM-GNM' परीक्षा लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: WB ANM, GNM result 2024 link लिंक ढूंढें और सिलेक्ट करें.
स्टेप 4: अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरटी पिन दर्ज करें.
स्टेप 5: WB ANM, GNM रैंक कार्ड 2024 आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
स्टेप 6: WB ANM GNM रैंक कार्ड 2024 को डाउनलोड करें और अपने पास सुरक्षित रख लें.
आप यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ANM और GNM दोनों ही कोर्स पश्चिम बंगाल के विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए ऑफर कर रहे हैं. ANM पाठ्यक्रम 2 साल और GNM 3 साल का पाठ्यक्रम है. स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक अपना रैंक कार्ड सुरक्षित रखें. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स WBJEEB की वेबसाइट को लगातार चेक करते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
WB ANM GNM Result 2024 जारी, wbjeeb.nic.in पर इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड