भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. इसके साथ ही उनके 14 साल के शानदार करियर का अंत हो गया. वह कैप्टन और बैट्समैन दोनों के रूप में क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए पॉपुलर रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'इस प्रारूप से दूर जाना आसान नहीं है लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है. मैं दिल से आभार के साथ विदा ले रहा हूं. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.'
मैथ्स में फसड्डी थे किंग कोहली
विराट कोहली जहां क्रिकेट के मैदान में बढ़िया स्कोर करते हुए अपने असाधारण कौशल के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने एक बार स्वीकार किया था कि उन्हें अपने स्कूल के दिनों में कभी भी मैथ्स में मजा नहीं आया. साल 2023 में विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Koo पर अपनी कक्षा 10वीं की मार्कशीट की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी पुरानी यादों को ताजा किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह मजेदार है कि जो चीजें आपकी मार्कशीट में सबसे कम जुड़ती हैं, वे आपके चरित्र में सबसे ज्यादा जोड़ती हैं.'
यह भी पढ़ें- CBSE 12th बोर्ड टॉपर सावी जैन की मार्कशीट वायरल, देखें किस सब्जेक्ट में मिले कितने मार्क्स
10वीं बोर्ड में विराट कोहली को मिले कितने मार्क्स
विराट कोहली ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में इंग्लिश कम्युनिकेशन में 100 में से 83 अंक, हिंदी कोर्स-B में 75 अंक, गणित में 51 अंक, साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 55 मार्क्स और सामाजिक विज्ञान में 81 अंक हासिल किए थे. वह उस दौरान सेवियर कॉन्वेंट स्कूल, पश्चिम विहार, नई दिल्ली के स्टूडेंट थे. उन्हें टोटल 600 में से 419 मार्क्स मिले थे.
विराट कोहली की कहानी यह दर्शाती है कि अगर आपके बोर्ड एग्जाम में कम मार्क्स भी आ जाएं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये नंबर आपकी काबिलियत और सफलता का पैमाना नहीं है. देश ही नहीं दुनिया भर में ऐसे कई उदाहरण हैं जिनमें जानी मानी हस्तियां जो स्कूल लाइफ में काफी फिसड्डी थे, उन्होंने कामयाबी की वो मुकाम हासिल की जिसका लोग अक्सर सपना देखते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Virat Kohli CBSE 10th Marksheet
CBSE नतीजों के बाद विराट कोहली की मार्कशीट हुई वायरल, जानें किस सब्जेक्ट में मिले थे सबसे कम नंबर