UTET Answer Key 2024: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) की प्रोविजनल आंसर की जारी हो चुकी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड UBSE की ऑफिशियल वेबसाइट ukutet.com पर यह आंसर की चेक कर सकते हैं. दोनों पेपरों यानी पेपर 1 और 2 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की गई है. उत्तराखंड टीईटी की लिखित परीक्षा 24 अक्टूबर 2024 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुई थी.
यह भी पढ़ें- कैसे इंजीनियर से IAS अधिकारी बनीं तेजस्वी राणा? बिना कोचिंग क्रैक की UPSC
पेपर I और पेपर II दोनों में ही 150 सवाल पूछे गए थे और हर सही सवाल पर 1 नंबर दिए गए थे, यानी दोनों पेपर कुल 150 अंकों के थे. जिन कैंडिडेट्स को UTET 2024 आंसर की के किसी भी जवाब को लेकर आपत्ति है, वे उचित डॉक्यूमेंट के साथ ऑब्जेक्शन कर सकते हैं और अपना आवेदन 13 नवंबर 2024 तक शाम 5 बजे से पहले secyutet@gmail.com पर भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IITian जिन्होंने UPSC की तैयारी के लिए छोड़ दी 1 करोड़ सैलरी वाली नौकरी
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदकों को हर सवाल पर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए अलग-अलग फॉर्म सबमिट करने होंगे. सब्जेक्ट एक्सपर्ट सभी दावों और आपत्तियों की समीक्षा करेंगे और उनका समाधान करेंगे. अगर कोई दावा वैध पाया जाता है तो उत्तर कुंजी को आवश्यकतानुसार अपडेट या सुधारा जाएगा. अंतिम उत्तर कुंजी फिर वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ी, अपने बच्चे से भी दूर रहीं, दिल छू लेगी IAS अनु कुमारी की सफलता की कहानी
कैसे चेक करें UTET Answer Key 2024:-
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से यूटीईटी आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
-आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाएं.
-वेबसाइट के होमपेज पर जाकर "UTET Answer Key 2024" का लिंक सिलेक्ट करें. आंसर की पीडीएफ के फॉर्मेट में खुल जाएगा.
- अब उम्मीदवारों सारे जवाबों की समीक्षा कर सकते हैं. आप चाहें तो भविष्य के लिए आंसर की को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
यहां क्लिक कर डाउनलोड करें आंसर की. अधिक जानकारी और नए अपडेट्स के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
उत्तराखंड TET की आंसर की जारी, ukutet.com पर इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक