संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी 2024 (UPSC 2024) के प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इसे डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक पर जाकर स्टेप-दर-स्टेप प्रक्रिया को चेक कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवारों के परिणाम के साथ कटऑफ अंक भी जारी किया गया है. परीक्षा के प्रश्न पत्र पहले ही जारी हो गए थे.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
यूपीएससी प्रीलिम्स का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा.
यहां से एक नया पेज खुलने पर उम्मीदवारों को यूपीएससी की ओर से अपलोड किया गया डॉक्यूमेंट नजर आएगा.
यहां पर रोल नंबर की लिस्ट में आप अपना परिणाम देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: PNB में 2700 Apprentice पदों पर भर्तियां, जानें योग्यता-सैलरी समेत सारे डिटेल्स
सितंबर में हो सकती है UPSC मेन्स की परीक्षा
यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 2024 सामान्य अध्ययन पेपर 1 और पेपर 2 की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. इसके कुल मार्क्स लिए 400 अंक हैं. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के थे. प्रीलिम्स रिजल्ट में सफल स्टूडेंट्स अब मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे और फिर इंटरव्यू होगा. मेन्स और इंटरव्यू के मार्क्स के आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाता है. इस साल सितंबर में मेन्स की परीक्षा हो सकती है.
यह भी पढ़ें: NEET MDS 2024: पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूपीएससी CSE Pre रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड