UPSC Notification 2025:संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज 22 जनवरी 2025 से सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर देगा. परीक्षा की विस्तृत जानकारी देने वाली अधिसूचना जारी होने के बाद आज ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन पा सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन लिंक तक पहुंच सकते हैं.
UPSC Notification 2025 की अहम तारीखें-
आवेदन की अंतिम तिथि: 11 फरवरी 2025
प्रारंभिक परीक्षा तिथि: 25 मई 2025
यह भी पढ़ें- इवांका से लेकर बैरन ट्रंप तक, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं Donald Trump के बच्चे
UPSC Notification 2025 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें.
- रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें- अनाथालय में रहे, अखबार बेचा... जानें बिना UPSC क्रैक किए कैसे IAS अधिकारी बना यह शख्स
यूपीएससी सीएसई के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद रिक्तियों की संख्या, रजिस्ट्रेशन दिशानिर्देश, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए निर्देशों के बारे में डिटेल्ड जानकारी दी जाएगी. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास करने के लिए छह प्रयास कर सकते हैं. ओबीसी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को नौ प्रयास मिलेंगे. वहीं एससी और एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों को प्रयासों की संख्या में छूट दी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UPSC Notification 2025: कैसे करें UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए अप्लाई?