UPSC NDA Admit Card 2025: UPSC आज 3 अप्रैल को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर NDA 1 एडमिट कार्ड 2025 जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने 13 अप्रैल 2025 को निर्धारित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (I) 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद upsc.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
इस साल यूपीएससी एनडीए भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 406 पद भरे जाएंगे. यह चयन दो चरणों में एनडीए लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर होगा. फाइनल रिजल्ट दोनों चरणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा.
यहां भी पढ़ें- IIT के 'अभागे' स्टूडेंट जो UPSC क्रैक कर बने सुपर कॉप, IPS अमित लोढ़ा को अब सरकार ने प्रमोट कर दी बड़ी जिम्मेदारी
UPSC NDA Admit Card 2025 कैसे कर पाएंगे डाउनलोड-
- यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- 'e-Admit Card: NDA & NA (I) 2025' के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन आईडी/रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपको अपना एडमिट कार्ड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
- अपना एनडीए का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.
यह भी पढ़ें- कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग के बाद MBA, फिर यूं 3 प्रयास में आयुषी प्रधान ने पूरी की IAS बनने की जिद
उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में एंटर करने के लिए अपना एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसा कि एडमिट कार्ड में बताया गया है) साथ लाना होगा. उन्हें परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर में पहुंचना जरूरी है. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें यूपीएससी अगले चरण यानी इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in को विजिट करने की सलाह दी जाती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UPSC NDA Admit Card 2025
UPSC NDA Admit Card 2025: कैसे upsc.gov.in पर डाउनलोड करें एनडीए का हॉल टिकट?