संघ लोग सेवा आयोग (UPSC) आज यानी 15 अप्रैल को यूपीएससी परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. कैंडिडेट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर देख सकते हैं. UPSC 2023 के रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव पहली रैंक मिली है. यूपीएससी की परीक्षा में सामान्य वर्ग से 347, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 115, ओबीसी वर्ग के 303, एससी वर्ग के 165, एसटी वर्ग के 86 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. कुल 1016 ने परीक्षा पास की है.
UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 28 मई को आयोजित की गई थी. जिन लोगों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की थी, उन्हें सितंबर 2023 में आयोजित upsc cse mains exam के लिए बुलाया गया था.तब कुल 1026 कैंडिडेट्स को 02 जनवरी से 09 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित पर्सनल टेस्ट के लिए बुलाया गया था.
कैसे चेक करें UPSC CSE Final Result
- UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर CSE 2023 Final Result के लिंक पर क्लिक करें.
- जिसके बाद पीडीएफ आपके सामने आ जाएगा.
- रोल नंबर की मदद से आप अपना नाम देख सकते हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
UPSC CSE का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव को मिली पहली रैंक