UPSC CMS 2025: UPSC आज कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन बंद करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.gov.in पर जाकर नीचे बताए गए लिंक का इस्तेमाल करके इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले अपना OTR (One Time Registration) प्रोफाइल बनाना होगा. यूपीएससी लगभग 705 वैकेंसी को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित कर रहा है.

यह भी पढ़ें- भारत की सबसे पुरानी लाइब्रेरी कौन सी है? यहां मौजूद हैं ईस्ट इंडिया कंपनी की दुर्लभ किताबें

UPSC CMS 2025 पात्रता मानदंड

आयु सीमा: 'केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स सब-कैडर में मेडिकल ऑफिसर्स ग्रेड' के अलावा दूसरे सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2025 को 32 साल से कम होनी चाहिए. केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स सब-कैडर में मेडिकल ऑफिसर्स ग्रेड के लिए अधिकतम आयु सीमा 1 अगस्त 2025 को 35 साल से ​​अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट देने का भी प्रावधान है.

यह भी पढ़ें- इंजीनियर से बॉलीवुड स्टार तक का सफर, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं एक्ट्रेस कृति सेनन

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को अंतिम एमबीबीएस परीक्षा के लिखित और व्यावहारिक दोनों भागों में पास होना जरूरी है. जो अभ्यर्थी अंतिम परीक्षा में उपस्थित हुए हैं/नहीं हुए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें एग्जाम नोटिफिकेशन में उल्लिखित समय सीमा के भीतर परीक्षा पास करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी नहीं की है, वे भी परीक्षा में बैठने के पात्र हैं लेकिन अगर उनका चयन हो जाता है तो उन्हें अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी करने के बाद ही नियुक्त किया जाएगा. इन योग्यताओं के अलावा उम्मीदवारों को कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम 2025 के लिए शारीरिक/चिकित्सा मानकों के अनुसार शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- कौन हैं UPSC के फेमस टीचर विकास दिव्यकीर्ति की वाइफ? डिग्रियों के मामले में नहीं हैं पति से कम

UPSC CMS 2025 आवेदन शुल्क

कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

UPSC CMS 2025 के लिए आवेदन करने के लिए सीधा लिंक 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
UPSC CMS 2025 registration ends today 11 March direct link to apply at upsconline gov in
Short Title
यूपीएससी सीएमएस के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, इस लिंक से फटाफट करें अप्ल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UPSC CMS 2025
Caption

UPSC CMS 2025

Date updated
Date published
Home Title

यूपीएससी सीएमएस के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, इस लिंक से फटाफट करें अप्लाई

Word Count
421
Author Type
Author