UPPSC RO ARO Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आखिरकार UPPSC RO ARO 2023 की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है जिसे पहले स्थगित कर दिया गया था. 19 मार्च 2025 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक UPPSC RO ARO प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई 2025 को सिर्फ सुबह की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने A-7/E-1/2023 के तहत समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के 411 पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिए अपने आवेदन जमा किए थे, वे 2 साल से परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- 'वन डे वन शिफ्ट' की मांग को लेकर हंगामा, यूपीपीएसएसी के खिलाफ सड़कों पर उतरे छात्र
UPPSC RO ARO परीक्षा तिथि 2025 जारी
UPPSC RO ARO पदों (A-7/E-1/2023) के लिए प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 75 जिलों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. यूपीपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जुलाई के दूसरे हफ्ते में ऑफिशियल वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जारी की जाएगी. एग्जाम से जुड़ी डिटेल्स UPPSC RO ARO एडमिट कार्ड 2025 के माध्यम से जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- UPPSC Prelims 2024 में पूछे गए ऐसे-ऐसे सवाल, जानें पिछले साल कितना गया था कटऑफ
UPPSC RO ARO प्रीलिम्स एग्जाम का पैटर्न
जो उम्मीदवार UPPSC RO ARO के प्रीलिम्स एग्जाम के लिए क्वॉलिफाई करेंगे सिर्फ वे ही UPPSC RO ARO मुख्य परीक्षा देने के पात्र होंगे. UPPSC RO ARO प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाते हैं. यह परीक्षा कुल 200 नंबरों की होगी जिसमें हर सही जवाब पर 1 नंबर दिए जाएंगे और हर गलत जवाब पर 0.33 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग होगी.
यह भी पढ़ें- यूपी की RO/ARO या PCS परीक्षा देने वाले हैं? जानें UPPSC का एग्जाम डेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट
पिछले साल नवंबर में दो दिनों और दो सेशन में परीक्षा आयोजित करने के आयोग के फैसले से यूपीपीएससी के प्रयागराज ऑफिस में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ जिसके बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. आयोग ने पीसीएस और आरओ/एआरओ दोनों के आयोजन के पैटर्न में बदलाव किया था क्योंकि इन दोनों परीक्षाओं को दो दिनों और अलग-अलग सेशन में आयोजित करने का प्रस्ताव था. जहां पीसीएस (प्री) 7 और 8 दिसंबर को आयोजित की जानी थी वहीं आरओ/एआरओ 22 और 23 दिसंबर को और कई सेशन में आयोजित की जानी थी. हालांकि बाद में पीसीएस (प्री) परीक्षा एक ही दिन 22 दिसंबर को आयोजित की गई थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UPPSC RO ARO Exam Date (तस्वीर-ANI)
यूपीपीएससी की आरओ-एआरओ परीक्षा की तारीखों का ऐलान, सिंगल शिफ्ट में होगा एग्जाम