अगर आपने UPPSC प्रीलिम्स की परीक्षा पास कर ली है तो अब मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने UPPSC PCS मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इस साल 15,066 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा देंगे. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 मार्च है. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा.

यह भी पढ़ें- UPPSC PCS 2025 का नोटिफिकेशन जारी, uppsc.up.nic.in पर इस तारीख तक भरें फॉर्म

रजिस्ट्रेशन के साथ उम्मीदवारों को कक्षा 10, 12 और ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट के साथ-साथ सभी शैक्षणिक योग्यता के डिटेल्स अपलोड करने होंगे. उम्मीदवारों को आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक ही अपने सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे. प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 28 फरवरी को घोषित किए गए थे.

यह भी पढ़ें- UPPSC ने जारी की PCS प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की, यूं करें डाउनलोड

UPPSC Mains 2024 कैसे करें रजिस्ट्रेशन-
चरण 1: ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं. 
चरण 2: होमपेज पर उम्मीदवारों को विज्ञापन के लिए नोटिफिकेशन को सिलेक्ट करना होगा.
चरण 3: 'Fill online details for Advt No A-1/E1/2024. Combined state, upper subordinate services Mains Exam 2024' वाले लिंक का चयन करें.
चरण 4: उम्मीदवार अपने डैशबोर्ड का इस्तेमाल करके भी लॉग इन कर सकते हैं और एजुकेशन, कॉन्टेक्ट जैसे डिटेल्स सबमिट कर सकते हैं.
चरण 5: भविष्य के लिए फॉर्म डाउनलोड करें.

यह भी पढ़ें- UPPSC Prelims 2024 में पूछे गए ऐसे-ऐसे सवाल, जानें पिछले साल कितना गया था कटऑफ

UPPSC PCS मुख्य परीक्षा 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी की पेशकश की जाएगी. UPPSC PCS मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार फिर इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के भीतर विभिन्न पदों के लिए आवेदकों का चयन करने के लिए एक राज्य स्तरीय परीक्षा है. इस परीक्षा को तीन भागों प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में विभाजित किया गया है.

यह भी पढ़ें- UPPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकालीं भर्तियां, जानें कितनी होगी सैलरी

इस बीच संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अस्वीकृत आवेदकों की सूची जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड की गई सूची देख सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
UPPSC Mains 2024 Registration starts at uppsc up nic in here is direct link to apply
Short Title
UPPSC Mains 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, uppsc.up.nic.in पर यूं करें फटाफट अप्ल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UPPSC Mains 2024
Caption

UPPSC Mains 2024

Date updated
Date published
Home Title

UPPSC Mains 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, uppsc.up.nic.in पर यूं करें फटाफट अप्लाई 

Word Count
418
Author Type
Author