उत्तर प्रदेश प्रशासनिक आयोग (UPPCS) की परीक्षा की नई डेट का ऐलान कर दिया गया है. इलाहाबाद में छात्रों के भारी विरोध-प्रदर्शन के बाद आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग मान ली थी. अब परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को किया जाएगा. परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 तक होगी और दूसरी पाली 2.30 से 4.30 तक होगी.
छात्रों के प्रदर्शन को देखकर CM ने दिए थे निर्देश
इलाहाबाद में हजारों की संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. प्रारंभिक परीक्षा पहले की भांति एक ही दिन कराने की मांग को लेकर छात्रों के जोरदार प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गतिरोध खत्म करने का निर्देश दिया था. इसके बाद आयोग के सचिव ने आंदोलनकारी छात्रों से मुलाकात कर प्री एक्जाम पहले की भांति एक ही दिन कराने पर सहमति दे दी थी.
यह भी पढ़ें: भारत के 8 सबसे महंगे स्कूल, बच्चे को पढ़ाने में जेब हो जाएगी खाली
इसके अलावा, आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी पहले की तरह एक दिन कराने की मांग पर छात्र अभी डटे हैं. आयोग के सचिव अशोक कुमार ने कहा कि एक दिन की परीक्षा कराने की स्थिति पर विचार करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है.
अब तक 4 बार स्थगित हो चुकी है परीक्षा
बता दें कि पहले यूपीपीसीएस की परीक्षा 17 मार्च को होने वाली थी. 11 फरवरी को RO/ARO परीक्षा का पेपर लीक हो गया, जिसके बाद इसे स्थगित करना पड़ा था. इसके बाद जून और फिर अक्टूबर में भी परीक्षा स्थगित करनी पड़ी औ अब छात्रों के प्रदर्शन की वजह से 7 व 8 दिसंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित की गई है. अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को होगी.
यह भी पढ़ें: अमेरिका से चीन तक, जानें किस देश में रिटायरमेंट की क्या है उम्र?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UPPCS की परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, जानें कब और कितनी पाली में होगा एक्जाम