UP Sainik School Result 2025: यूपी सैनिक स्कूल सोसाइटी ने 13 जनवरी 2025 को यूपी सैनिक स्कूल प्रवेश 2025-26 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. कक्षा 6 और 9 के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा 29 दिसंबर 2024 को हुई थी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपना परिणाम यूपी सैनिक स्कूल सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट upsainikschool.org पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- AISSEE 2025: कब होगा सैनिक स्कूल का एंट्रेंस एग्जाम? आवेदन की आखिरी तारीख आज
यूपी सैनिक स्कूल को यूपी सैनिक स्कूल सोसाइटी चलाता है जिसका नेतृत्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री करते हैं और इसका पूरा वित्त पोषण राज्य सरकार से होता है. स्कूल के दैनिक संचालन का प्रबंधन स्थानीय प्रशासन बोर्ड (LBA) करता है जिसकी अध्यक्षता संबंधित डिवीजन के आयुक्त करते हैं. इसमें स्कूल के प्रिंसिपल सचिव के रूप में काम करते हैं.
यह भी पढ़ें- सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता-फीस जैसी अहम डिटेल्स
UP Sainik School Result 2025 चेक करने के स्टेप्स-
उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके यूपी सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं-
स्टेप 1: यूपी सैनिक स्कूल सोसाइटी की ऑफिशियल वेबसाइट upsainikschool.org पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर यूपी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम 2025-26 का लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: दिए गए फ़ील्ड में अपना रोल नंबर और दूसरी जरूरी जानकारी दर्ज करें.
स्टेप 4: विवरण भरने के बाद अपने परीक्षा परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
उम्मीदवार यूपी सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूपी सैनिक स्कूल से जुड़े नवीनतम अपडेट पाने करने के लिए आधिकारिक साइट को लगातार विजिट करते रहें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP Sainik School Result 2025 जारी, इस डायरेक्ट लिंक से देखें एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे