UP Police PET Admit Card 2025: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस कांस्टेबल 2025 चरण 1 शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके PET चरण 1 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 1.7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है और वे चयन प्रक्रिया के इस दौर में शामिल होंगे. UPPRPB 10 फरवरी 2025 को चरण 1 PET के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल 2025 की परीक्षा आयोजित करेगा. बोर्ड दो चरणों में स्टाफिंग प्रक्रिया आयोजित करता है. चरण 2 के एडमिट कार्ड उसी दिन यानी 10 फरवरी 2025 को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अपने साथ यूपी पुलिस कांस्टेबल 2025 पीईटी एडमिट कार्ड और एक वैध आईडी प्रूफ ले जाना होगा.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वो CRPF ऑफिसर जो राष्ट्रपति भवन में रचाएंगी शादी? UPSC में मिली थी इतनी रैंक
UP Police PET Admit Card 2025 डाउनलोड करने के स्टेप्स-
उम्मीदवार पीईटी चरण 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
चरण 1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी uppbpb.gov.in पर जाएं.
चरण 2. होमपेज पर 'UP Police Constable PET Admit Card' देखें और लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3. अपने अकाउंट में लॉग इन करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें.
चरण 4. सबमिट पर क्लिक करें और PET चरण 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
चरण 5. परीक्षा के दिन के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें.
उम्मीदवार यहां क्लिक करके भी UP Police PET Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट हासिल करने और किसी भी अहम डिटेल्स को मिस न करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के संपर्क में रहें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP Police PET Admit Card 2025
यूपी पुलिस के PET का एडमिट कार्ड जारी, uppbpb.gov.in से यूं करें डाउनलोड