UP Police Constable Result 2024: अगर आपने यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दी है तो जल्द आपके इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) अक्टूबर के अंत तक यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित करने वाला है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स (ट्विटर) पर यह जानकारी दी है. रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी uppbpb.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट के साथ यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 की अंतिम आंसर की भी जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- 5 IITian जिन्होंने मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर पास की UPSC, आज हैं IAS-IPS
सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में यह भी घोषणा की है कि खाली सीटों पर भर्ती प्रक्रिया और तेजी से आगे बढ़ेगी और परीक्षा की शुचिता का हर कीमत पर ध्यान रखा जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'इस महीने के अंत तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने की तैयारी करें. रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और परीक्षा की शुचिता हर कीमत पर सुनिश्चित की जाए.'
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम इस माह के अंत तक जारी करने की तैयारी करें।
रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाएं, परीक्षाओं की शुचिता को हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज pic.twitter.com/WRb8bIyw2Z
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 4, 2024
यह भी पढ़ें- टीना डाबी से लेकर अर्तिका शुक्ला तक, जानें अभी कहां पोस्टेड हैं UPSC 2015 के टॉपर्स
कैसे चेक कर पाएंगे UP Police Constable Result 2024
स्टेप 1: यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'UP Police Constable Result 2024' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका UP Police Constable Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6: अपना रिजल्ट देखें और इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.
यूपी पुलिस ने 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. अधिक जानकारी के लिए UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नजर बनाए रखें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का कब आएगा रिजल्ट? CM योगी आदित्यनाथ ने बता दी तारीख