उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड और कैटिगरी स्पेसिफिक कट-ऑफ मार्क्स मार्क्स देख सकेंगे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने और हर कीमत पर परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने को कहा है के लिए कहा है. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 60,244 वैकेंसी को भरना है.
यह भी पढ़ें- IIM ग्रेजुएट जिसने 30 लाख की पैकेज छोड़ की UPSC की तैयारी, जानें IAS Abhinav Siwach की सक्सेस स्टोरी
23 से 31 अगस्त तक हुआ था एग्जाम
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए लिखित परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, हिंदी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और मेंटल एबिलिटी से जुड़े कुल 300 नंबरों के सवाल पूछे गए थे. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे का समय दिया गया था. प्रत्येक कैटिगरी (सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी) के लिए अलग-अलग कट ऑफ मार्क्स निर्धारित होगा. जो कैंडिडेट्स इस कट-ऑफ मार्क्स को क्वॉलिफाई करेंगे वह चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए आगे बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें- 5 बार UPSC में फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, B.Com की पढ़ाई कर कैसे IAS बनीं प्रियंका गोयल?
बायोमैट्रिक के जरिए हुआ था स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन
यूपी पुलिस की सभी परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की गई थीं. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. राज्य भर के 67 जिलों में 1,174 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 48 लाख अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी. निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने अभ्यर्थियों के फिंगरप्रिंट और चेहरे की पहचान सहित बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का इस्तेमाल किया था. अधिक जानकारी के लिए आप UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जानें यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी