UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार वहां जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें बोर्ड ने यूपी कांस्टेबल परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी पहले ही जारी कर दी है.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS अधिकारी, IIT से UPSC तक का कुछ यूं रहा सफर
उत्तर कुंजी में बोर्ड ने 25 प्रश्नों को हटा दिया था जिन्हें उम्मीदवारों ने चुनौती दी थी. इस भर्ती के माध्यम से उत्तर प्रदेश में 60,244 पदों को भरा जाना है. यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा यूपी के 67 जिलों के परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई थी. पांच दिनों तक चले इस एग्जाम में कुल 10 शिफ्ट में यह परीक्षा करवाई गई थी. इस परीक्षा में 48,17,315 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिनमें से 6,30,481 दूसरे राज्यों के उम्मीदवार थे.
यह भी पढ़ें- 'कलेक्टर ब्रो' के नाम से मशहूर हैं यह IAS अधिकारी, जानें आखिर क्यों सरकार ने किया निलंबित
कैसे चेक करें UP Police Constable Result 2024-
- सबसे पहले यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
- यहां पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि भरकर कैप्चा कोड डालें.
- रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. इसे चेक करें और बाद के लिए डाउनलोड करके भी रख लें.
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक