UP Board: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपीएमएसपी (UPMSP) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. अभ्यर्थी इस शेड्यूल को यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने बताया कि इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. पहला चरण 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच और दूसरा 1 फरवरी से 8 फरवरी 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा.
पहले-दूसरे चरण की परीक्षाएं
यूपी बोर्ड से मिली सूचना के मुताबिक, पहले चरण में प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच किया जाएगा. पहले चरण में बरेली, लखनऊ से लेकर आगरा, आजमगढ़, सहारनपुर, झांसी, अयोध्या, चित्रकूट, बस्ती और देवीपाटन मंडल शामिल हैं. इसके अलावा दूसरे चरण में प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी से 8 फरवरी 2025 तक किया जाएगा, जिसमें गोरखपुर से लेकर मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, कानपुर, अलीगढ़ और मुरादाबाद मंडल शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड ने बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख, लेट फीस के साथ इस डेट तक करें अप्लाई
कब होंगी 10-12वीं की परीक्षाएं
बता दें, बीते 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के सेंटर्स की लिस्ट जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि यूपी में कहां-कहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 10वीं और 12वीं दोनों क्लास की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच होंगी. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.
प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं कब होंगी?
यूपी बोर्ड के मुताबिक, स्कूल स्तर पर 12वीं की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 4 जनवरी से 10 जनवरी 2025 के बीच किया जाएगा. वहीं, 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 11 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक किया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP Board: इस तारीख से होंगी यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, जान लें पूरा शेड्यूल