अगर आप अगले साल यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने की तारीख बढ़ा दी है. अब 100 रुपये लेट फीस के साथ स्टूडेंट्स परीक्षा शुल्क को 31 अगस्त तक जमा कर सकेंगे.
5 सितंबर तक अपलोड करनी होंगी डिटेल्स
परीक्षार्थियों की डिटेल और लेट फीस के साथ जमा परीक्षा शुल्क की जानकारी वेबसाइट पर 5 सितंबर तक अपलोड की जा सकेंगी. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त निर्धारित की गई थी.
यह भी पढ़ें- UP Board Result: यूपी बोर्ड में 82% छात्र पास, एक ही स्कूल के स्टूडेंट्स बनें 10वीं और 12वीं के स्टेट टॉपर
10 सितंबर तक ठीक कर पाएंगे गलतियां
अगर कोई स्टूडेंट भरे गए डिटेल्स में बदलाव करना चाहते हैं तो 6 से 10 सितंबर के बीच वेबसाइट पर इसकी अनुमति दी जाएगी. वहीं डिटेल्स में जांच के बाद कोई गलती पाई जाती है तो प्रधानाध्यापक 11 से 20 सितंबर तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर इसे ठीक कर सकेंगे. वहीं प्रधानाध्यपकों को रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की फोटोयुक्त नामावली और कोष पत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय भेजने के लिए डीआईओएस कार्यालय में जमा करने की आखिरी तारीख अब 20 सितंबर होगी.
यह भी पढ़ें- UP Board Exam: 12वीं के Maths और Biology के पेपर लीक, क्या दोबारा देनी होगी परीक्षा
बता दें अब तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 10वीं के 27,33,728 और 12वीं के 26,31,329 स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं. जो स्टूडेंट्स अब तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, तारीखें बढ़ने से अब वह आवेदन कर सकते हैं.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूपी बोर्ड ने बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख, लेट फीस के साथ इस डेट तक करें अप्लाई