UP Board Compartment Exam: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों के बाद उन छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है जो किसी विषय में फेल हो गए थे या अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं थे. यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड की इस पहल से लाखों छात्रों को एक और मौका मिलेगा खुद को साबित करने का.
19 मई से 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आधिकारिक रूप से यह सूचना दी है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र 19 मई से 10 जून 2025 तक कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी और इसके लिए छात्र upmsp.edu.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे. बोर्ड सचिव भगवती प्रसाद सिंह द्वारा जारी विज्ञापन में बताया गया कि जिन छात्रों को किसी एक या दो विषयों में अंक सुधारना है, या जो परीक्षा में फेल रहे हैं, वे इस परीक्षा के लिए एलिजिबल होंगे. परीक्षा की तिथि और केंद्रों की जानकारी बाद में बोर्ड द्वारा घोषित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: UPSC Calendar 2026 हुआ जारी, यहां जानें CSE, NDA, CDS जैसी परीक्षाओं को लेकर हर तरह की जानकारी
10वीं में 90.11% और 12वीं में 81.15% छात्र पास हुए
इस साल 2025 में यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चली थीं. लगभग 55 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. 25 अप्रैल को घोषित परिणाम में 10वीं में 90.11% और 12वीं में 81.15% छात्र पास हुए थे. यूपी बोर्ड का यह फैसला उन छात्रों के लिए उम्मीद की किरण है, जिनका प्रदर्शन किसी कारणवश अच्छा नहीं रहा. अब उनके पास खुद को दोबारा साबित करने का अवसर है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल या कम नंबर लाने वाले छात्रों को मिला दूसरा मौका, कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अप्लाई करने की तारीखें घोषित