UP BEd Result 2024: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी ने उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन जॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन यानी यूपी बीएड का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने बीएड का एंट्रेस एग्जाम दिया है, वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.
अलीगढ़ के शिवाजीपुर के रहने वाले मनोज कुमार ने इसमें टॉप किया है. उन्हें 400 में से 344.67 नंबर मिले हैं. वह यूपीएससी, स्टेट पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहे हैं और उन्होंने इग्नू से बीए किया है.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ला रही अध्यादेश, पेपर लीक में पकड़े गए तो मिलेगी ऐसी सजा
कैसे चेक करें UP BEd Result 2024-
- सबसे पहले बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
- अब UP B.Ed Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्टर्ड यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लें.
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. इस डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट भी अपने पास रख लें.
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बता दें यूपी बीएड JEE 2024 का एग्जाम 9 जून और आयोजित किया गया था. इसमें 2 पेपर्स हुए थे जिनमें से पेपर 1 में सामान्य ज्ञान और जनरल एप्टीट्यूड और विषय से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. दोनों ही पेपर में 100 सवाल पूछे जाते हैं. सही जवाब पर 2 नंबर दिए जाते हैं और गलत जवाब के लिए 0.33 अंक काटे जाते हैं.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
UP B.Ed Result 2024: बीएड का रिजल्ट जारी, अलीगढ़ के मनोज कुमार ने किया टॉप