राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा (UGC-NET Exam 2025) को स्थगित कर दिया है. एनटीए ने मकर संक्रांति और पोंगल सहित विभिन्न त्योहारों के चलते यह फैसला लिया है. एनटीए की तरफ से नई एग्जाम की नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है. बोर्ड की तरफ से जल्द ही इसको लेकर नोटिफकेशन जारी किया जाएगा.
पीएचडी में प्रवेश, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए 85 विषयों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित की जा रही है. एनटीए के निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि पोंगल और मकर सक्रांति सहित त्योहारों के कारण 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है. उम्मीदवारों के हित में परीक्षा स्थगित की गई है. बाद में नई तारीख की घोषणा की जाएगी.
एनटीए ने कहा कि 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा नियत समय पर ही होगी. आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि 16 जनवरी, 2025 को निर्धारित परीक्षा उसी शेड्यूल के अनुसार आयोजित होगी.
इन सब्जेक्ट की परीक्षा हुई स्थगित
बता दें कि 15 जनवरी को यूजीसी नेट की जनसंचार और पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, क्रिमिनोलॉजी, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक साइंस, एनवायरमेंटल साइंस और भारतीय ज्ञान प्रणाली सहित 17 विषयों की परीक्षा होनी थी.
शिक्षा मंत्रालय को पिछले साल भी संभावित गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद कि परीक्षा की सुचिता से समझौता रोकने के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट)पिछले साल स्थगित कर दी थी.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UGC NET Exam: 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित, NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन