डीएनए हिंदी: उदयपुर मर्डर केस (Udaipur Murder Case) को लेकर देश के जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं आज हिंदू संगठनों और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने जयपुर में जयपुर बंद का ऐलान किया था. हालांकि इस दौरान आपातकालीन स्थितियों से जुड़ी सभी सुविधाओं का सुचारू रूप से चलने दिया गया. वहीं उदयपुर की घटना का हिंदू-मुस्लिम  सभी सगंठनों ने विरोध किया है. वहीं जयपुर बंद के दौरान दिखी गंगा-जमुनी तहजीब भी देखने को मिली क्योंकि शहर के मुस्लिम व्यापारियों ने भी दुकानें बंद रखी हैं.  

Udaipur Murder Case को लेकर  मुस्लिम व्यापारियों ने खुले दिलो दिमाग से समर्थन दिया था. उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर सर्व समाज ने बंद का ऐलान किया था. जयपुर जिले के रामगंज,  सुभाष चौक, चारदरवाजा, शास्त्री नगर, नाहरी का नाका, भट्टा बस्ती,  सांगानेर के मुस्लिम बहुल इलाकों में भी दुकानें पूरी तरह बंद रही थीं. वहीं मुस्लिम व्यापारियों ने भी दहशतगर्दी के खिलाफ जमकर अपना आक्रोश जाहिर किया है. 

इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से पल पल की मॉनिटरिंग की जा रही है. दूसरी ओर सुबह से जुटे रहे विहिप नेता जयपुर बंद सफल रहने के लिए जुटे हुए थे. विहिप नेताओं का  इस बंद में अहम रोल था. ये वरिष्ठ नेता जगह-जगह प्रदर्शनों पर रखी नजर बनाए हुए थे.

आरोपियों ने कहां शूट किया था वीडियो, सामने आई लोकेशन की डीट

जयपुर बंद को सफल बनाने के लिए विहिप के नेता सुबह से बाजारों में डटे रह बंद शांतिपूर्ण और सफल रहे. इसके लिए विहिप नेता लगातार सक्रिय थे. वहीं विहिप क्षेत्र मंत्री सुरेश उपाध्याय ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि  उदयपुर की घटना से जनमानस आक्रोशित है. इस दौरान उन्होंने समर्थन देकर बंद सफल बनाने के लिए आभार जताया था. 

Kanhaiya Lal के परिवार से मिलकर सीएम अशोक गहलोत ने दिया नौकरी का भरोसा, बेटे ने मांगी सुरक्षा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Udaipur Murder Case: VHP closed Jaipur in support of Kanhaiyalal, Muslim organizations also supported
Short Title
कन्हैयालाल के समर्थन में VHP ने किया जयपुर बंद, मुस्लिम संगठनों ने भी दिया सहयोग
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Udaipur Murder Case: VHP closed Jaipur in support of Kanhaiyalal, Muslim organizations also supported
Date updated
Date published
Home Title

कन्हैयालाल के समर्थन में VHP ने किया जयपुर बंद, मुस्लिम संगठनों ने भी दिया सहयोग