आज CISCE बोर्ड ने ICSE और ISC दोनों ही कक्षाओं के नतीजे सुबह 11 बजे जारी कर दिए. इस बोर्ड एग्जाम में अतीक अहमद के दोनों बेटों को भी सफलता हासिल हुई है. अतीक अहमद के चौथे बेटे अहजम ने CISCE बोर्ड से 12वीं की परीक्षा और पांचवें बेटे अबान ने 10वीं की परीक्षा दी थी. दोनों ही बेटों को 70% अंक हासिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- CISCE Board के नतीजे जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक
बुआ के पास थी दोनों की कस्टडी
उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के साथ ही उसके दोनों बेटों की सक्रियता सामने आई थी. दोनों को राजरूपपुर के बाल सुधार गृह में रखा गया था. दोनों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा था. 9 अक्टूबर 2023 को रिहा होने के बाद दोनों की कस्टडी उनकी बुआ को दी गई थी. दोनों बुआ के गांव हटवा में रहकर पढ़ाई कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- कोई पढ़ाई तो कोई खेल में है आगे, भारत के 5 सबसे Intelligent बच्चों से मिलिए
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की जांच के दौरान अस्पताल ले जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं तीसरे बेटे का पुलिस ने पहले ही एनकाउंटर कर दिया था. अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन भी फरार है और पुलिस ने उसपर इनाम का ऐलान किया हुआ है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
माफिया डॉन अतीक अहमद के दोनों बेटे CISCE बोर्ड की परीक्षा में पास, जानें कितने परसेंट नंबर मिले