हर साल लाखों छात्र JEE की तैयारी करते हैं ताकि उन्हें देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, खासकर IITs में दाखिला मिल सके. इन संस्थानों से B.Tech करने के बाद करियर की दिशा और वेतन पैकेज में बड़ा फर्क आता है. अगर आप भी B.Tech कोर्स करने का सोच रहे हैं, तो सही ब्रांच चुनना बहुत जरूरी है. कुछ इंजीनियरिंग ब्रांच ऐसी हैं जिनसे न सिर्फ अच्छी नौकरियां मिलती हैं, बल्कि कंपनियां करोड़ों रुपये तक का सालाना पैकेज भी देती हैं. यह पूरी तरह आपकी रैंक, कॉलेज और स्किल्स पर निर्भर करता है. आइए जानते हैं B.Tech की ऐसी 5 ब्रांचेस, जो करियर और सैलरी दोनों के लिहाज से सबसे बेहतरीन मानी जाती हैं.

1. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering - CSE)

यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और हाई पैकेज वाली ब्रांच है. इसमें कोडिंग, डेटा साइंस, AI, मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. फ्रेशर्स को 8-10 लाख का पैकेज मिल सकता है, जबकि IITs के टॉप ग्रेजुएट्स को 1-4 करोड़ रुपये तक के ऑफर मिलते हैं.

2. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE)

5G, IoT, और VLSI जैसे टॉपिक्स के चलते इसकी डिमांड बढ़ी है. फ्रेशर्स को 4-8 लाख और अनुभवी इंजीनियर्स को 15-25 लाख रुपये सालाना तक सैलरी मिलती है. कुछ IIT ग्रेजुएट्स को 50 लाख रुपये तक के पैकेज भी मिलते हैं.

3. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

रिन्यूएबल एनर्जी, ऑटोमेशन और स्मार्ट ग्रिड टेक्नोलॉजी में तेजी से अवसर मिल रहे हैं. अच्छे संस्थानों से ग्रेजुएशन के बाद 6-12 लाख रुपये का शुरुआती पैकेज मिल सकता है.

4. मैकेनिकल इंजीनियरिंग

इसमें मशीन डिजाइन, रोबोटिक्स और ऑटोमोटिव सेक्टर पर फोकस किया जाता है. जॉब स्टेबिलिटी और सेक्टर की विविधता इसे एक सुरक्षित विकल्प बनाती है.


यह भी पढ़ें: UPSC Success Story: कौन हैं कविता किरण जिन्होंने चोरी-चुपके दी UPSC की परीक्षा, 586वीं रैंक लाकर सबको चौंकाया


 

5. न्यूक्लियर इंजीनियरिंग

रेडिएशन टेक्नोलॉजी और पावर सेक्टर में काम करने वाले एक्सपर्ट्स की मांग बढ़ रही है. फ्रेशर्स को 5-10 लाख और अनुभवी को 20-40 लाख तक का पैकेज मिल सकता है. B.Tech के कुछ कोर्सेज जैसे CSE, ECE और न्यूक्लियर इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट्स को हाई सैलरी पैकेज मिलते हैं, खासकर टॉप IITs से पासआउट होने पर कंपनियां करोड़ों में ऑफर देती हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
top 5 btech branches that lead to the highest paying jobs with packages in crores
Short Title
इन 5 B.Tech कोर्सेज से मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, कंपनियां देती हैं करोड़ों
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
High Salary BTech Courses
Caption

High Salary BTech Courses

Date updated
Date published
Home Title

इन 5 B.Tech कोर्सेज से मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, कंपनियां देती हैं करोड़ों में पैकेज
 

Word Count
384
Author Type
Author