Bihar girl UPSC success: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की टॉपर शक्ति दुबे के बारे में तो सभी जानते होंगे लेकिन बिहार की बेटी रुचिका झा भी टॉपर से कम नहीं हैं. रुचिका वही प्रतिभागी हैं जिन्होंने इंटरव्यू में शक्ति दुबे से अधिक अंक हासिल किए. उन्होंने यूपीएससी में 51वीं रैंक हासिल की है. रुचिका ने पत्रकारिता को छोड़ यूपीएससी को अपनी मंजिल बनाया. रुचिका का यह सफर भी दिलचस्प रहा है.
पत्रकारिता की पढ़ाई और फिर नौकरी
रुचिका को पढ़ाई लिखाई का हमेशा से शौक था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. फिर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (IIMC) से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. इसके बाद उन्होंने कुछ वक्त प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया में कॉपी एडिटर के तौर पर भी काम किया. फिर एक एजुकेशनल कंपनी के साथ भी काम किया. इस बीच उन्हें यूपीएससी की परीक्षा देने की सूझी.
यह भी पढ़ें - UPSC NDA Result 2025: यूपीएससी एनडीए की लिखित परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद क्या होगा? जानें सिलेक्शन प्रोसेस
यूपीएससी की तैयारी यहां से की
रुचिका ने यूपीएससी की तैयारी के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) की मदद ली. यहां से उन्होंने तैयारी की. यूपीएसससी की परीक्षा में रुचिका को कुल अंक 999 और टॉपर शक्ति दुबे को 1043 अंक मिले हैं. वहीं शक्ति दुबे को लिखित परीक्षा में 843 अंक और इंटरव्यू में 200 अंक मिले हैं. रुचिका को लिखित परीक्षा में 795 और इंटरव्यू में 204 अंक मिले हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UPSC टॉपर शक्ति दुबे से भी आगे निकली बिहार की ये बेटी, पत्रकारिता छोड़ यूपीएससी को बनाया मंजिल, हासिल किए इतने मार्क्स