Who is IAS Officer Srutanjay Narayanan?: फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों के बच्चें या स्टारकिड को लेकर हमेशा चर्चा होती है. कई बार नेपोटिज्म के इर्द गिर्द भी ये बातें होती है. सभी को लगता है कि अगर कोई स्टारकिड है तो वह अपने पिता या मां के नक्शेकदम पर चलकर आगे फिल्म इंडस्ट्री में ही अपना भविष्य बनाएगा. अक्सर ऐसा ही होता है. हालांकि आज हम आपको जो कहानी बताने जा रहे है उसमें थोड़ी सा ट्विस्ट है. इस कहानी में हम जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे है. वह एक मशहूर पुराने कॉमेडियन का बेटा है, जिसने अपनी अलग पहचान बनाने का फैसला किया.
अभिनेता चिन्नी जयंत का बेटे श्रुतंजय नारायणन
यह फिल्म इंडस्ट्री में न जाकर आईएएस बना. हम किसी और की नहीं, बल्कि आईएएस अधिकारी श्रुतंजय नारायणन की बात कर रहे हैं, जो जाने-माने तमिल अभिनेता चिन्नी जयंत (जन्म नाम कृष्णमूर्ति नारायणन) के बेटे हैं. अभिनेता चिन्नी जयंत ने रजनीकांत के साथ कई फिल्मों में काम किया है. वह उस समय के सबसे बढ़िया कॉमेडियन हुआ करते थे. 80 के दशक की रजनीकांत की फिल्मों में अपनी कॉमेडी के लिए खूब नाम कमाया. लेकिन उनके बेटे उनके बेटे श्रुतंजय नारायणन, भले ही प्रदर्शन कलाओं के प्रति प्यार के साथ बड़े हुए, लेकिन उन्होंने एक आईएएस अधिकारी बनने का फैसला किया.
एक्टिंग छोड़ कर की पढ़ाई
ऐसा नहीं है कि श्रुतंजय नारायणन को फिल्में अच्छी नहीं लगती. उनको बचपन से ही स्वाभिक फिल्मों में दिलचस्पी थी लेकिन उन्होंने कभी भी पढ़ाई को नहीं छोड़ा. श्रुतंजय नारायणन ने गुइंडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन की डिग्री और अशोका यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री पूरी की. उनके पास भारतीय सिनेमा में शामिल होने का मौका था. लेकिन फिर भी उन्होंने आईएएस बनना चुना. उन्होंने एक्टिंग छोड़कर यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया. उन्होंने रोजाना 4-5 घंटे सेल्फ स्टडी पर फोकस किया आईएएस अधिकारी श्रुतंजय नारायणन ने 2015 में AIR 75 के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की और दूसरे अटेंप्ट में आईएएस अधिकारी बन गए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IAS Officer Srutanjay Narayanan
UPSC Success Story: एक्टिंग छोड़ UPSC का सजाया सपना, रंग लाई मेहनत, रजनीकांत के को-स्टार का बेटा बना IAS