आईएएस अतहर आमिर खान को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने 23 साल की उम्र में भारत की सबसे कठिन मानी जाने वाली यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 दूसरी रैंक के साथ पास की थी. अतहर जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं और अपनी प्रोफेशनल जिंदगी से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं. 2018 में खान ने ट्रेनिंग के दौरान मुलाकात के बाद 2015 की यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी से शादी की थी. हालांकि 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होकर तलाक लेने का फैसला किया. इसके बाद टीना डाबी के दोबारा विवाह के ठीक दो महीने बाद अतहर ने डॉक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर डॉ. मेहरीन काजी से सगाई कर ली. हाल ही में यह कपल अपने बच्चे की खबर से फिर सुर्खियों में आया.
यह भी पढ़ें- मिस इंडिया फाइनलिस्ट जिन्होंने छोड़ दिया मॉडलिंग का करियर, जानें UPSC क्रैक करके भी क्यों नहीं बन पाईं IAS-IPS
डॉक्टर के साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं मेहरीन
जून 2024 में आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान और उनकी पत्नी डॉ. मेहरीन काज़ी ने अपने बच्चे का स्वागत किया. दंपति ने इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर की और अक्सर यह कपल अपने बच्चे के साथ तस्वीरें शेयर करता नजर आता है.आईएएस अतहर आमिर खान की पत्नी डॉ. मेहरीन काजी ने अपने मेडिकल करियर और सोशल मीडिया पर उनकी पकड़ से लोगों का ध्यान खींचा. अपने पति की तरह वह भी कश्मीर से हैं.
यह भी पढ़ें- कितने पढ़े-लिखे हैं ISRO के नए चीफ डॉ. वी नारायणन? अचीवमेंट्स जान रह जाएंगे हैरान
राजीव गांधी कैंसर संस्थान के साथ जुड़ी हैं मेहरीन
मेहरीन न केवल एक डॉक्टर हैं बल्कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. उनके पास मेडिसिन में मास्टर डिग्री, यूके से क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजी में पीजी डिप्लोमा और डेनमार्क से एस्थेटिक मेडिसिन में फेलोशिप है. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली में राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में एक साइंटिफिक ऑफिसर के रूप में काम किया है.
यह भी पढ़ें- आजकल कहां पोस्टेड हैं UPSC टॉपर IAS श्रुति शर्मा? 1 नंबर से इंटरव्यू में चूकी लड़की कैसे बनी टॉपर
क्या है मेहरीन काज़ी का क्वॉलिफिकेशन
उनके लिंक्डइन अकाउंट के अनुसार, डॉ. मेहरीन काजी के पास क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से प्रसूति एवं स्त्री रोग में पीजी डिप्लोमा और यूनिवर्सिटेट ग्रिफ्सवाल्ड से क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजी में पीजी डिप्लोमा है. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार डॉ. मेहरीन काजी ने अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली से डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की डिग्री हासिल की है. काजी के पास इंटरनल मेडिसिन में यूके लाइसेंस और बोर्ड सर्टिफिकेशन भी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लंदन से पढ़ाई, यूके लाइसेंस... ब्यूटी विद ब्रेन हैं IAS अतहर आमिर खान की डॉक्टर वाइफ