स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने भारत के प्रवासी नागरिकों (ओसीआई), नेपाल और भूटान के नागरिकों और अपने कर्मचारियों से एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप कार्यक्रम के 12वें बैच के लिए आवेदन मांगा है. 13 महीने के इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए ग्रेजुएट्स और युवा पेशेवरों को भारत भर में ग्रामीण समुदायों और 13 प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करने का अवसर प्रदान करना है, जिससे सार्थक सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा मिले.
यह भी पढ़ें- SSC कांस्टेबल के पदों पर कर रहा बंपर भर्तियां, 10वीं पास करें अप्लाई
कौन कर सकता है इस फेलोशिप के लिए आवेदन
एसबीआई वाईएफआई फेलोशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है. एसबीआई बैंक के कर्मचारियों के मामले में इस फेलोशिप के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बैंक में स्केल I या II में एक स्थायी अधिकारी होना चाहिए. वहीं उम्मीदवारों की उम्र 7 अक्टूबर 2024 को 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- इंडियन नेवी में मेडिकल असिस्टेंट की भर्तियां, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
सिलेक्ट होने के बाद यहां करना होगा रिपोर्ट
चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को फेलोशिप शुरू करने के लिए 5 अक्टूबर को तिलोनिया, किशनगढ़, राजस्थान में रिपोर्ट करना होगा. बता दें एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप स्वास्थ्य, ग्रामीण आजीविका, खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, जल, प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तिकरण जैसे 12 क्षेत्रों पर काम करती है.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
SBI ने YFI फेलोशिप के लिए मांगे आवेदन, जानें डिटेल्स