स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों की भर्ती के लिए हुए लिखित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. अगर आपने भी इसे क्वॉलिफाई कर लिया है और जानना चाहते हैं कि आगे आपको किन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा तो इसके बारे में हम आज आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं. लिखित परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा. जल्द ही आयोग इनके लिए तारीखों का ऐलान करेगा. 

यह भी पढ़ें- अनाथालय में रहे, अखबार बेचा... जानें बिना UPSC क्रैक किए कैसे IAS अधिकारी बना यह शख्स

फिजिकल टेस्ट के लिए योग्यता
फिजिकल टेस्ट में पास होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 157 और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए.  गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवारों को लंबाई में 5 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों को 2.5 सेंटीमीटर की छूट दी जाएगी. पुरुष उम्मीदवार के सीने की चौड़ाई 81 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वहीं महिलाओं का न्यूनतम वजन 28 किलो से कम नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- इवांका से लेकर बैरन ट्रंप तक, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं Donald Trump के बच्चे

सिलेक्शन पर कितना मिलेगा वेतन
SSC MTS वेतन 7वें वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित किया जाता है.  SSC ग्रुप सी के तहत सभी पद गैर-मंत्रालयी हैं जिनका वेतन बैंड 5,200 रुपये से 20,200 रुपये और ग्रेड पे 1,800 रुपये है. SSC MTS प्रतिस्पर्धी वेतन पैकेज और कैरियर के अवसरों को खोलता है जो कई उम्मीदवारों को आकर्षित करते हैं. चयनित उम्मीदवारों को शहर (X, Y और Z) के आधार पर 24,000 रुपये से 28,000 रुपये प्रति माह के बीच SSC MTS वेतन मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- 3 सरकारी नौकरियों को छोड़ा, 7 बार पास किया UGC NET, जानें रूपेश कुमार झा की 'आचार्य' बनने की कहानी

मूल वेतन के अलावा SSC MTS कर्मचारी अपनी नौकरी की प्रकृति के अनुसार कई भत्ते के हकदार हैं. वे महंगाई भत्ता (डीए), मकान किराया भत्ता (एचआरए), यात्रा भत्ता (टीए), राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) आदि के लिए भी पात्र होंगे. उम्मीदवारों को हर महीने मिलने वाले वेतन से कुछ कटौती भी की जाती है. एसएससी एमटीएस और हवलदार कर्मचारियों को शुरू में सभी कटौतियों और भत्तों सहित 24,000 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा और 5 साल के अंदर यह 50,000 रुपये तक बढ़ सकता है. 

आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान में  एमटीएस और हवलदार पदों के लिए कुल 9583 वैकेंसी के लिए भर्तियां होने वाली हैं. इनमें से हवलदार के लिए कुल  3,439 पद और सामान्य कर्मचारियों के लिए कुल 6,144 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
SSC MTS Result 2024 Passed Written exam Know the further process and how much salary you will get after selection
Short Title
SSC MTS की लिखित परीक्षा कर ली पास? जानें सिलेक्शन के बाद कितनी मिलेगी सैलरी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SSC MTS Salary Per month
Caption

SSC MTS Salary Per month

Date updated
Date published
Home Title

SSC MTS की लिखित परीक्षा कर ली पास? जानें आगे का प्रोसेस और सिलेक्शन के बाद कितनी मिलेगी सैलरी

Word Count
460
Author Type
Author