SSC MTS 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा 2024 के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) जारी की है. परीक्षा 30 सितंबर से 19 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी.
आंसर की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
टैंटेटिव आंसर की के साथ अभ्यर्थियों की रिस्पॉन्स शीट अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी बताई गई अवधि के दौरान अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं. जो अभ्यर्थी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं और उत्तर कुंजी की जांच करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जा सकते हैं.
चैलेंज किए गए प्रत्येक उत्तर के लिए 100 रुपये
एसएससी एमटीएस अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में अभ्यावेदन, यदि कोई हो, तो 29 नवंबर (शाम 5:00 बजे) से 2 दिसंबर (शाम 5:00 बजे) तक चैलेंज किए गए प्रत्येक उत्तर के लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न का भुगतान करके ऑनलाइन जमा करें. अधिसूचना में कहा गया है कि 2 दिसंबर को शाम 5:00 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदन किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अभ्यर्थी अपनी-अपनी एसएससी एमटीएस रिस्पॉन्स शीट का प्रिंटआउट ले सकते हैं, क्योंकि यह बताई गई समय सीमा के बाद उपलब्ध नहीं होगा.
SSC MTS answer key 2024: डाउनलोड करने का ये है तरीका
- आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर SSC MTS Answer key 2024 खोजें और क्लिक करें.
- अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- आंसर की को वैरिफाई करें और यदि कोई ऑब्जेक्श हो तो उठाएं.
- इस पेज को सेव कर लें और प्रिंटआउट को संभालकर रखें.
- अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें - SSC MTS Admit Card 2024 MP सब-रीजन के लिए जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
SSC MTS 2024: ssc.gov.in पर जारी हुई Provisional Answer Key, देखें डाउनलोड करने के लिए Direct Link